मथुरा। आगामी माह में धूमधाम से मनाये जाने वाले भाई बहन के पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन की तैयारी को लेकर जिला जेल में महिला बंदियों द्वारा अपने हाथों से सुंदर राखियां बनाने का कार्य किया जा रहा है।
जेल अधीक्षक अंशुमन गर्ग के निर्देशन में आगामी भाई बहन के त्योहार रक्षाबंधन को कारागार में हर्षोल्लास से मनाए जाने के लिए कारागार में तैयारियां प्रारम्भ कर दी गई है। खजानी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा बंदियों को जैपनीज तकनीक से क्रोशिया के माध्यम से राखी बनाए जाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उक्त के अतिरिक्त विभिन्न प्रकार के फूलों एवं सब्जियों के बीजों का उपयोग कर ईको फ्रैंडली राखी भी तैयार कराई जा रही है। राखी का त्योहार सम्पन्न होने के उपरान्त उक्त राखी के बीज गमले में लगाए जा सकेंगे। इस प्रकार कारागार के बंदी ईको फ्रैंडली तरीके से मनाने का संदेश समाज को दे रहे है। कारागार में प्रतिदिन लगभग 200 राखी प्रतिदिन बनाई जा रही है। जिनकी बिक्री के लिए कारागार के बाहर स्टाल भी लगाया जाएगा।