प्रिंस कुलश्रेष्ठ
गोवर्धन । कस्बा राधाकुंड के बघेल मोहल्ला कुंजेरा रोड की समीप बनी गोपी बिहार कॉलोनी में बुधवार की देर शाम लूट के बाद अधेड़ व्यक्ति की हाथ पैर बंधे शव मिलने से सनसनी फैल गई। बदमाश घर के अंदर से ठाकुर जी और उनके लाखों रुपये के आभूषण भी ले गए। सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गए। घटना के बाद पुलिस जांच में जुटी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोपी बिहार कॉलोनी निवासी 56 वर्षीय विनोद कृष्ण दास पांडे पुत्र गणेश दत्त पांडे उत्तराखंड के रहने वाले थे। आस्था में बीते करीब 25 वर्ष से राधाकुंड में रहकर भजन पूजा परिक्रमा करते थे। विगत करीब 8 महीने से अपने भाई के मकान में रह रहे थे। बुधवार को पूरे दिन जब उनके घर में हलचल नहीं हुई तो सबसे पहले बुधवार की शाम गेट के अंदर विष्णु दास बाबा घुसे तो देखा ठाकुरजी के सामने बनी ओपन किचन में विनोद का शव उल्टा पड़ा हुआ था और पीठ के पीछे हाथ पैर बंधे थे। उन्होंने बाहर आकर शोर मचाया और सूचना राधाकुंड चौकी को दी। सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार, थाना प्रभारी रवि त्यागी, सीओ अनिल कुमार सिंह, एसपी देहात सुरेश चंद रावत सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया। फॉरेन्सिक टीम भी मौके पर पहुंच गई। शव को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल ने जुटी है। एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया घटना के खुलासा को पुलिस की चार टीम जांच के लिए लगाई गई है।