राया (राजपथ मथुरा व्यूरो/मनोज वार्ष्णेय । खंड शिक्षा अधिकारी राया का बुधवार की रात निधन हो गया उनके निधन की खबर से शिक्षा क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी । बताया जाता है खण्ड शिक्षा अधिकारी जाकिर हुसैन की त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रशिक्षण संपन्न कराने में में बीएसए कॉलेज में ड्यूटी लगी थी इस दौरान वहां से कोरोना संक्रमित हो गए थे। उनका इलाज अलीगढ़ में चल रहा था देर रात उनकी मृत्यु हो गई । वह में अगस्त 2018 में अलीगढ़ से स्थानांतरण होकर राया में खण्ड शिक्षा अधिकारी बनकर आये थे उनके निधन का समाचार सुनकर शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गयी ।
शोक व्यक्त करने वालो में राष्ट्रीय शैक्षिक संघ के जिला मीडिया प्रभारी गोवर्धन दास गुप्ता ने बताया कि वह बहुत ही कर्मठ एवं लोकप्रिय अधिकारी थे शिक्षा के क्षेत्र में विधालयो में उनकी अलग पहचान थी उनके निधन पर हरिओम गुप्ता प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष लोकेश शर्मा प्रधानाध्यापिका श्रीमती पूजा चौधरी श्रीमती शिखा मिश्रा राकेश चौधरी अमित एसआरजी अशोक पाठक प्रधान अध्यापक मुरारी लाल शर्मा पूर्व माध्यमिक अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा अध्यक्ष प्रमोद वर्म राजकमल अशोक सारस्वत गोपाल सारस्वत भगवान सिंह पचोरी राजेंद्र गौड़ प्रअ राजीव पचौरी भगवान दास लिपिक पुनीत धात्री रंजीत सिंह प्राची अग्रवाल प्रेम शंकर सारस्वत ओम प्रकाश अग्रवाल गिरधारी लाल अवधेश पूनम गर्ग आदि शिक्षक शिक्षिकाओं ने शोक व्यक्त किया है ।