मथुरा। अहले हदीस जामा मस्जिद के इमाम ने मुस्लिम लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस कोरोना महामारी के समय ईद की नमाज लोग अपने घरों पर ही पड़े जोश में घरों से बाहर ना निकले सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और मास्क जरूर लगाएं। प्रशासन द्वारा तय की गई कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करें यह सभी के लिए बेहतर है।
मोहम्मदी जामा मस्जिद अहले हदीस के हाफिज मोहम्मद इमरान सनाबिली इमाम व खतीब ने समाज के लोगों से कहा की देश इस वक्त देश कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है । आपदा और महामारी के बीच में ईद उल फितर का पवित्र तोहार है । उन्होंने जनपद के तमाम मुसलमानों से अपील करते हुए कहा की ईद उल फितर की नमाज के लिए मस्जिदों में भीड़ जमा न करें पुलिस प्रशासन की गाइडलाइन को सामने रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए खुशी मनाएं हाथ न मिलाएं गले न मिलें बिना वजह घरों से बाहर ना निकले मास्क जरूर लगाएं खुद सुरक्षित रहें दूसरों को सुरक्षित रखें।
उन्होंने कहा है कि प्रशासन द्वारा तय की गई कोरोना गाइड लाइन का पालन करें यह सभी के हित में है । बताया की पवित्र कुरान में सूरह 5 आयत 32 में कहा गया है की जिसने एक जान को बचाया उसने संपूर्ण मानव जाति को बचा लिया इस पवित्र माह में शहर मथुरा में पुलिस प्रशासन ने जो मुसलमानों के साथ में बर्ताव किया है वह बहुत ही सराहनीय है हम आगे भी यही कामना करते हैं कि इस आपदा और महामारी में जहां जिंदगी और मौत से लोग लड़ रहे हैं अपनों को हम अपने सामने हर दिन खो रहे हैं घरों से कोई निकलना नहीं चाह रहा है जो भी निकल रहा है वह अपनी बहुत बड़ी परेशानी के साथ निकल रहा है लिहाजा पुलिस प्रशासन भी इसका ख्याल रखें ईद की नमाज में इस महामारी के ख़ात्मे व देश में अमन चैन के लिए अल्लाह से जरूर दुआएं मांगे।