मथुरा। कृष्णानगर तथा सोंख रोड की विभिन्न समस्याओं को लेकर वार्ड 30 के पार्षद के नेतत्व में क्षेत्रीय नागरिकों ने सोमवार को नगर निगम कार्यालय पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। पार्षद चन्दन आहूजा के साथ लोगो ने अपर नगर आयुक्त सौरभ सिंह को ज्ञापन दिया जिसमें कृष्णानगर सी-ब्लाक गुरुद्वारे के निकट डलाब घर तथा सौंख रोड पर मांस मीट तथा शराब की दुकानों को हटाने की मांग की गई।
पार्षद चन्दन आहूजा ने अपर नगर आयुक्त को बताया कि निगम की लापरवाही से लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं। एक ओर सोंख रोड पर मांस-मीट व शराब की दुकानों पर जमावड़ा लगा रहता है, बहन बेटी महिलाओं के साथ अभद्रता होती है और घरों के आगे मांसाहारी अवशेष पड़े होने से श्रावण मास में हिन्दू भक्तों को ठेस पहुंचती है
दूसरी ओर सौंख रोड से कृष्णानगर सब्जी मंडी वाले मार्ग पर गुरुद्वारे के निकट डलाव घर बना होने से सिख व पंजाबी समाज और समस्त सी ब्लॉक निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पार्षद चंदन आहूजा ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि नगर निगम बोर्ड बैठक में 55 पार्षदों की सहमति से प्रस्ताव पारित होने के बाद भी सौंख रोड से शराब की दुकाने हटाने सम्बन्धी पत्र शासन की नहीं भेजा गया है जिसमें निगम अधिकारियों का आर्थिक भ्रष्टाचार प्रतीत होता है। चेतावनी दी गई कि समस्याओं का शीघ्र समाधान न होने पर आन्दोलनात्मक कार्यवाही के लिए बाध्य होना पड़ेगा। अपर नगर आयुक्त सौरभ सिंह ने नागरिकों की बात की गंभीरता से सुनकर शीघ्र ही मौका मुआयना कर समाधान का आश्वासन दिया।
प्रदर्शन करने वालों में व्यवसायी जगत बहादुर अग्रवाल, गुरुद्वारा प्रबंधक परमजीत सिंह, सौंख रोड महामंत्री संतोष चैधरी, महेश आहूजा उपाध्यक्ष,अश्विनी अरोड़ा, भानुप्रताप अग्रवाल, गुरु वचन सिंह, पवन चैधरी, देवेंद्र कुमार, रणजीत सिंह, सत्येंद्र सिंह, विनय सिंह, पुनीत बत्रा, तुषार अरोड़ा, विनोद अरोड़ा, बोधराज, गौरव आहूजा, सचिन अरोड़ा, रविंद्र सिंह, सुभाष कुमार, धीरेंद्र सिंह, विजय सिंह, भगवत प्रसाद, आदि मौजूद रहे।