मथुरा। महानगर के कच्ची सड़क क्षेत्र में सुनील चैन के बाड़े में टीले पर बने सात मकानो के ढह जाने की घटना में एक व्यक्ति सहित दो बालिकाओं की मृत्यु हो गयी है। रविवार दोपहर 12 बजे करीब हुई इस दुर्घटना में वचाव राहत कार्य सांय 4 बजे तक चल रहा था जब तक तीन लोगों के शव मलबे से निकाले जा चुके थे। डीएम एसएसपी तीन घंटे से मौके पर मौजूद रहकर मलबे में दबे लोगों की तलाश करा रहे थे। दबे हुए करीब एक दर्जन लोगों में अधिकांश मजदूर है।
हृदय विदारक इस घटना में अधिक लोगों के मारे जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है। दोपहर तक 6 वर्षीय यशोदा वह 4 वर्षीय काजल पुत्रियां मोहनलाल निवासी गौतम पाड़ा वृंदावन व 35 वर्षीय तोताराम पुत्र भजन लाल निवासी कच्ची सड़क बैरागपुरा को मृतावस्था में जिला अस्पताल में लाया गया। यहां मौजूद मृतकों के परिजनों ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाया कि यदि समय रहते बचाव दल मौके पर पहुंच जाता तो दर्जनों लोगों को मौत के मुंह में जाने से रोक लिया जाता। जिला अस्पताल में मौजूद प्रियांशु शर्मा ने बताया कि डेढ़ दर्जन लोग माया टीला के नीचे दबे पड़े हुए है जिन्हें निकला जाना बाकी है। इस घटना का शिकार हुई दोनों बालिकाएं अपने नाना नानी के घर में गर्मियों की छुट्टियां बिताने आई हुई थी। जिला अस्पताल पहुंचे मथुरा वृंदावन विधायक श्रीकांत शर्मा ने बताया कि उन्होंने इस घटना के संदर्भ में मुख्यमंत्री को अवगत कराया है । इस मामले में लिप्त दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नीरज अग्रवाल का कहना था कि किसी भी स्थिति में चिकित्सा सेवा देने के लिए जिला अस्पताल में पूरे इंतजाम है।