वृंदावन। बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर परियोजना को लेकर मंदिर सेवायतों का विरोध लगातार तेज होता जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार दोपहर को गोस्वामी समाज के सदस्यों ने बांके बिहारी मंदिर के गेट नंबर 1 पर एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन किया।
विरोध प्रदर्शन में शामिल हिमांशु गोस्वामी ने स्पष्ट किया कि सभी गोस्वामी जन इस कॉरिडोर परियोजना का पूरी तरह से विरोध कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश सरकार लगातार अधिकारियों को भेजकर उनके विरोध प्रदर्शन को दबाने का प्रयास कर रही है।
आज उन्होंने देहरी पूजन कर ठाकुर जी से प्रार्थना की है कि राज्य सरकार के अधिकारियों को सद्बुद्धि मिले ताकि इस कॉरिडोर संबंधी समस्या का समाधान हो सके और यह परियोजना समाप्त हो।
विरोध कर रहे श्रीनाथ गोस्वामी ने कहा कि वे इस परियोजना के खिलाफ अपना विरोध जारी रखेंगे। मुख्य रूप से यहां के अधिकारियों के द्वारा गलत सूचना देकर मुख्यमंत्री योगी का ब्रेन वॉश कर दिया गया है। ठाकुर जी से यही प्रार्थना है कि वह उन्हें सद्बुद्धि दें ताकि इस विनाश को रोका जा सके।
विरोध प्रदर्शन में मोहित गोस्वामी, अभिषेक गोस्वामी, मयूर गोस्वामी, देवेश गोस्वामी, आराध्य गोस्वामी, हर्षित गोस्वामी, भास्कर गोस्वामी, आनंद गोस्वामी, वैभव सिद्ध, योगेश सिद्ध, बृजेश, रवि आदि उपस्थित रहे।