मथुरा। महानगर की कृष्ण विहार कॉलोनी के पार्क में वृंदावन के बांके बिहारी कॉरिडोर के समर्थन में आहूत बैठक में सर्वोच्च न्यायालय एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बांके बिहारी कॉरिडोर बनाए जाने का पुरजोर समर्थन करते हुए स्थानीय नागरिकों ने बांके बिहारी मंदिर में सेवा कर रहे सेवायतों के हितों का सरकार से ध्यान रखने की अपील की है। नगर निगम की पार्षद रेनू तिलक वीर चौधरी ने कहा कि बांके बिहारी कॉरिडोर बनाया जाना समय की मांग है इससे यहां पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
पार्षद निरंजन कुंतल पार्षद कुलदीप पाठक ने कहा कि बांके बिहारी मंदिर में अधिक भीड़ होने से आमजन को काफी तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है इसको देखते हुए बाके विहारी मंदिर कारीडोर बनना वर्तमान समय की मांग है परन्तु साथ ही सेवायतों को संतुष्ट करना भी जरूरी है। पार्षद मुन्ना मालिक ने कहा कि सरकार को बहुत पहले यह कदम उठाना चाहिए था किन्तु देर से जागी तो सही सर्वोच्च न्यायालय का फैसला हमें मंजूर किंतु किसी के साथ अन्याय मंजूर नहीं।
इस मौके पर पार्षद राकेश यादव पार्षद मनोज धनगर राजवीर सिंह सौदान सिंह भूपेंद्र सिंह सतवीर शर्मा वैभव गुप्ता हेमा त्रिपाठी सीमा सक्सेना ममता चौधरी रानू गौतम एवं शिखा ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का समापन तिलक वीर चौधरी पूर्व पार्षद द्वारा सभी के विचारो का समर्थन किया।