मथुरा। जनपद के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ मुरारी लाल चतुर्वेदी का लम्बी बीमारी के पश्चात बुधवार रात्रि स्वर्गवास हो गया है। उनकी शव यात्रा गुरुवार को सुबह 10 बजे मयूर विहार स्थित आवास से ध्रुव घाट के लिए प्रस्थान करेगी। सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता सार्थक चतुर्वेदी के पिता 73 वर्षीय डॉ मुरारी लाल चतुर्वेदी कई हफ्ते से बीमार चल रहे थे वह सिटी हॉस्पिटल में उपचार हेतु भर्ती थे। बुधवार रात्रि उन्होंने अंतिम श्वास ली। एक माह पूर्व उनके कूल्हे की हड्डी टूट गई थी तभी से उनका सिम्स हॉस्पिटल में उपचार चल रहा था।
उन्होंने अपने पीछे अपने दो पुत्र मोहित चतुर्वेदी अधिवक्ता सार्थक चतुर्वेदी तथा भ्राता डॉ राजकुमार चतुर्वेदी मदन मोहन चतुर्वेदी आदि परिजनों को रोते बिलखते छोड़ा है।