तपती दोपहरी में भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली का मिजाज जानने निकले जिले के आला अधिकारी
महानगर क्षेत्र में जल भराव और गंदगी के स्थाई समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों ने किया फोकस
मथुरा। बुधवार को जिलाधिकारी सीपी सिंह, एसएसपी श्लोक कुमार और नगर आयुक्त जग प्रवेश तपती दोपहरी में कार्यालय को छोड़कर एसी गाड़ियों के बगैर ही महानगर का मिजाज जानने के लिए निकल पड़े। कलेक्ट्रेट से श्रीकृष्ण जन्मस्थान तक कभी पैदल चलते हुए स्थितियों को देखा तो कभी गोल्फ कार्ट में बैठकर महानगर की सड़क पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
दोपहर करीब 12 बजे अधिकारियों के काफिले को सड़क पर पैदल चलते देख राहगीर भी ठिठक गए। सबसे पहले कलेक्ट्रेट से योद्धा चौराहा गोल्फ कार्ट से सफर करते हुए सड़क और पैदल पथ के बींच की ऊंचाई पर सवाल उठाए। योद्धा चौराहा के आसपास की सड़को को देखा। कलेक्ट्रेट से टैंक चौराहे तक ग्रीन बेल्ट का समुचित रख-रखाव करने के निर्देश दिए। टैंक चौराहे से सदर चौराहे की ओर जाने वाले टी जंक्शन का सौंदर्यीकरण का कार्य तथा नये बस स्टैण्ड अड्डे स्थित रेलवे अंडरपास का चौड़ीकरण 04 लेन, रेलवे के माध्यम से कराए जाने एवं जल निकासी हेतु समुचित व्यवस्था पर भी विचार किया गया। बी.एस.ए. कॉलेज से भूतेश्वर तिराहे तक स्थित नाले की सफाई एवं कवर करने के साथ उपरोक्त समस्त मार्गों को अतिक्रमण मुक्त करना भी शामिल था। भूतेश्वर रेलवे अंडरपास पर जलभराव के दृष्टिगत समुचित जल निकासी एवं चौड़ीकरण फॉरलेन रेलवे के माध्यम से कराने का निर्णय लिया।
जिलाधिकारी सीपी ने बताया कि बढते जाम से निपटने के लिए यातायात को लेकर चौड़ीकरण का कार्य। (रेलवे के माध्यम से), नया बस स्टैण्ड स्थित रेलवे अंडरपास व भूतेश्वर तिराहा स्थित रेलवे अंडरपास का चौड़ीकरण रेलवे के माध्यम से यथा आवश्यक धनराशि अवस्थापना निधि से उपलब्ध कराते हुए करने के निर्देश दिए।
डीएम एसएसपी ने टैंक चौराहा नया बस स्टैंड भूतेश्वर तिराहा के अलावा श्री कृष्ण जन्म स्थान के समीप गोविंद नगर क्षेत्र में बन रही सीएम ग्रिड सड़क के निर्माण कार्य का भी अवलोकन किया।
डीएम सीपी सिंह ने बताया कि टैंक चौराहे से सदर बाजार कृष्णापुरी चौराहा होते हुए यमुना पुल लक्ष्मी नगर तक बनने वाली फोर लाइन सड़क का निर्माण मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण द्वारा जल्द ही प्रारंभ कर दिया जाएगा। इस सड़क पर दोनों साइड सुंदर लाइट और वृक्षारोपण किया जाएगा ताकि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं पर अच्छा प्रभाव पड़ सके। इसके अलावा नया बस स्टैंड के समीप जल भराव की निकासी के लिए बॉक्स बनाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वह बिंदुवार समस्या के निदान के लिए कार्य योजना तत्काल बनाए, जिससे स्थानीय निवासियों के साथ यहाँ दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानियों से बचाया जा सके।
एसपी श्लोक कुमार ने बताया कि सुरक्षा और कानून व्यवस्था ट्रैफिक सिस्टम को बेहतर बनाने की दृष्टि से कहां-कहां पुलिस बल की तैनाती की जाए और विषम परिस्थिति के समय किस तरह पुलिसकर्मी लोगों को सुविधा प्रदान कर सकते हैं उस पर मंथन किया गया।
निरीक्षण में जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार, मथुरा वृंदावन के नगर आयुक्त जग प्रवेश के साथ एडीएम प्रशासन डॉ अमरेश कुमार, नगर मजिस्ट्रेट राकेश कुमार एवं विकास प्राधिकरण के ओएस डी प्रसून्न द्विवेदी एस पी सिटी राजीव कुमार सिंह, एस0पी0 ट्रैफिक मनोज कुमार, सी0ओ0 सिटी भूषण वर्मा, जिला सूचना अधिकारी प्रशांत कुमार सुचारी आदि मौजूद रहे ।