मथुरा। लघु उद्योग भारती मथुरा की एक बैठक स्थानीय होटल में मंगलवार को संपन्न हुई जिसमें नवीन कार्यकारिणी को लेकर गठन पर चर्चा हुई जिसमें सर्वसम्मति से अंकित बंसल फूड्स को अध्यक्ष विशाल बंसल को महामंत्री सीए संजीव अग्रवाल को चुना गया । साथ ही कार्यक्रम के मुख्य तिथि प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने नवनियुक्त कार्यकारिणी को बुके देकर घोषित किया।
बैठक में चर्चा के दौरान दीपक ने बताया कि लघु उद्योग भारती उद्योगों के हित में अभूतपूर्व कार्य किए जा रहे है अगर किसी भी औद्योगिक इकाई को किसी भी तरह की कोई समस्या विभागीय स्तर पर है तो वो अपनी समस्या हम तक पहुंचाए और उसका शतप्रतिशत समाधान करने का प्रयास लघु उद्योग भारती के द्वारा जिला मंडल एवं प्रदेश स्तर पर होगा क्योंकि आज ये संगठन एक बात वृक्ष का रूप ले चुका है इसलिए इसकी क्षमता है कि वह हर स्तर पर अपनी बात रख सके ।
मंडल सचिव सोनल अग्रवाल ने बताया कि नवीन कार्यकारिणी में विवेक अग्रवाल तुषार अग्रवाल हाथी को उपाध्यक्ष अनुज लोहे वाले नीरज शुक्ला को सहमंत्री हरीश अग्रवाल सुनंद मित्तल पवन टीयू अग्रवाल विभोर तायल अतुल अग्रवाल राजीव अग्रवाल पुनीत मांट मनीष शर्मा को चेयरमैन बनाया गया है।