मथुरा। जनपद के नवागत अपर जिला अधिकारी प्रशासन डॉ अमरेश कुमार का कहना है कि उनका मुख्य उद्देश्य है कि पीड़ित व्यक्ति की समस्या का निर्धारित समय में निवारण हो जाना चाहिए। राज्य सरकार की स्पष्ट मंशा है कि पीड़ित व्यक्ति के साथ टालम टोल व्यवहार अनुचित है। सन 2015 बैच के पीसीएस अधिकारी डॉ अमरेश प्रदेश के गाजीपुर गोंडा बरेली लखीमपुर मेरठ जिला में प्रशासनिक सेवाएं दे चुके हैं। जनपद अंबेडकर नगर नि. डॉ अमरेश ने विशेष भेंट में बताया कि मथुरा जनपद प्रदेश का विशिष्ट जिला है यहां जिला अधिकारी सीपी सिंह के निर्देशन में सरकारी योजनाओं को अमली जामा पहनाया जा रहा है। मेरा सौभाग्य है कि मुझे प्रभु योगीराज की जन्मस्थली पर सेवा करने का अवसर मिला है। सोमवार को उन्होंने कलेक्ट्रेट कर्मियों की मीटिंग ली जिसमें ऑनलाइन कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की।