मथुरा। राजकीय संग्रहालय ने 09 से 15 मई तक ग्रीष्मकालीन विभिन्न कार्यशालाओं का आयोजन किया जिनका गुरुवार को समापन समारोह मुख्य अतिथि रमेश चंद्र गुप्ता सेनानिवृत्त प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक द्वारा सर्वप्रथम मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को विधिवत प्रारंभ किया गया।
इस अवसर पर उन्होंने संग्रहालय परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।
9-10 मई को आगरा एवं मथुरा में दो दिवसीय क्ले मॉडलिंग कार्यशाला के सफल संचालन के उपरांत 13-15 मई तक (तीन दिवसीय) अन्य विविध कार्यशालाओं में “ब्रज शिल्प में मृणमूर्ति” विषयक क्ले मॉडलिंग कार्यशाला, मृणपात्रों पर अलंकार विषयक पॉट डेकोरेशन, कार्यशाला, “बेलबूटे में बुद्ध” विषयक एंब्रोइडरी कार्यशाला एवं “कान्हा के परिधान” विषयक पोशाक मेकिंग कार्यशाला* संग्रहालय द्वारा परिसर में आयोजित की गयी थीं। अविनाश सैनी पोशाक निर्माता एवं वितरक द्वारा बच्चों को कान्हा जी की पोशाक बनाने का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इन कार्यशालाओं में बच्चों द्वारा विषय विशेषज्ञों के माध्यम से सीख कर बहुत ही मनमोहक कला-वस्तुओं का निर्माण किया गया।
मुख्य अतिथि द्वारा बच्चों की कलात्मकता की सराहना करते हुए बच्चों को प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि राजकीय संग्रहालय द्वारा आयोजित इस प्रकार की कार्यशालाओं से जहां एक ओर बच्चों में रचनात्मकता बढ़ती है वहीं शिक्षा के साथ-साथ उनमें विभिन्न प्रकार के अन्य ज्ञानवर्धक कार्यों के प्रति लगाव उत्पन्न होता है।
इन कार्यशालाओं में नानक प्राथमिक पाठशाला, ऋषि संतान प्राथमिक पाठशाला, संविलित विद्यालय, चम्पा अग्रवाल इण्टर कॉलेज, बी. एन. पोद्दार इण्टर कॉलेज आदि विद्यालयों के छात्र/छात्राओं के द्वारा बढ़-चढ़कर प्रतिभाग लिया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रशान्त श्रीवास्तव, मनीष कुमार, अनितेश वार्ष्णेय, ज्योति कुशवाह, रचना, शिवम, सुभाष आदि की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

















Views Today : 91