मथुरा। जनपद में आबकारी विभाग की टीम द्वारा प्रदेश के आबकारी आयुक्त के निर्देश पर अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत एक कार से रेड लेबल ब्रांड की विदेशी शराब भारी मात्रा में बराबर हुई है।
चैकिंग के दौरान शुक्रवार रात्रि को थाना हाइवे अंतर्गत इंडस्ट्रियल एरिया नंबर 1 जय गुरु देव पंप के पास एन एच 19 पर हरियाणा की ओर से आ रही इको स्पोर्ट कार HR51BB3253 से 194 बोतल रेड लेबल ब्रांड इंपोर्टेड विदेशी मदिरा अन्य प्रदेश में बिक्री हेतु अनुमन्य (कुल 145.5bl) बरामद की है।
इस अवैध शराब के मामले में युवराज पुत्र पप्पू पांडे निवासी ग्राम आता थाना बिंद नालंदा तथा आशीष राज पुत्र चंदन कुमार निवासी राजा बाजार जिला मोतिहारी को गिरफ्तार किया गया है । बरामद मदिरा का बाजार मूल्य लगभग ₹3 लाख से अधिक है।