अरुण ठाकुर
मथुरा। छाता कोतवाली के अंतर्गत गांव खायरा में लगन सगाई के कार्यक्रम में डीजे बजने का विरोध करने वाले युवक की गोली मारकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दानी उर्फ दिनेश ने समारोह में डी जे बजाने का विरोध किया तो रुपेश पुत्र सतपाल ने उसे गोली मार दी। अस्पताल ले जाते वक्त दिनेश पुत्र मूलचंद उम्र करीब 25 वर्ष की मृत्यु हो गई। मृतक के पिता मूलचंद ने बताया कि उसके परिवार में लगन सगाई का कार्यक्रम था कार्यक्रम के दौरान डीजे बज रहा था लोग डीजे पर नाच गाना कर रहे थे तभी होडल के रुपेश पुत्र सतपाल का उसके बेटे दिनेश से झगड़ा हो गया उसी समय रूपेश ने उसे जान से मारने की धमकी दे डाली जिस समय झगड़ा हुआ था उस समय करीब 11 बज रहे थे उसके कुछ समय बाद रात्रि लगभग 2:00 बजे रुपेश अपने साथियों के साथ रामदेव शर्मा के यहां आया जहां पर दिनेश सो रहा था उसने पहले तो उसके पैर में डंडा मारा जैसे ही वह जागा तो उसे गोली मार दी। गोली मारते ही वह मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही परिवार जन एकत्र हो गए और घायल दिनेश को नियति अस्पताल के लिए ले गए जहां पर उपचार के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। इस खबर को सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पाते ही थाना छाता कोतवाली इंस्पेक्टर रवि त्यागी मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। परिवार जनों ने आरोपियों के खिलाफ एक प्रार्थना पत्र लिखकर मुकदमा पंजीकृत कराया शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।