मथुरा। गुरुवार को नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारी विभिन्न क्षेत्र में घूम-घूम कर बंद की सफलता को लेकर अलग अलग बाजारों में सुबह से ही संपर्क करते दिखाई दिए।
दोपहर में सभी आक्रोशित व्यापारियों द्वारा महानगर के प्रमुख होली गेट चौराहे पर पाकिस्तान का पुतला फूकते हुए जमकर जूते से पिटाई की गई व प्रधानमंत्री से पाकिस्तान को जोरदार जवाब देने की अपील की गई।
इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामचंद्र खत्री, नगर महामंत्री शशि भानु गर्ग, सुनील साहनी, सह महामंत्री श्री भगवान चतुर्वेदी, वरिष्ठ मंत्री विकास जिंदल, युवा नगर अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, राज नारायण, शरद चतुर्वेदी, महेश गुप्ता, सुनील शर्मा, प्रेम शंकर अग्रवाल, योगेश अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, बृजेंद्र सिंह गुर्जर, उमेश वर्मा, मनीष अग्रवाल, पंकज चतुर्वेदी, रोहित चतुर्वेदी, विश्वनाथ धनगर, अवधेश खंडेलवाल, प्रमोद अग्रवाल, योगेश अग्रवाल, लोकेश तायल, राजेश अग्रवाल, आशीष गर्ग, परग गुप्ता, सचिन चौधरी आदि सैकड़ो व्यापारी उपस्थित थे।