मथुरा। नगर निगम मथुरा वृन्दावन कार्यालय भूतेश्वर के सभागार में तम्बाकू उत्पाद नियंत्रण लाइसेंस उपविधि-2021 के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु एक कार्यशाला का आयोजन सहायक नगर आयुक्त वृन्दावन जोन नगर निगम मथुरा वृन्दावन अनुज कोशिक एवं गोपाल गर्ग नगर स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम मथुरा वृन्दावन की अध्यक्षता में की गयी जिसमें निर्देश दिये गये जिन तम्बाकू विक्रेताओं ने लाइसेंस नही बनवाये है उनके शत प्रतिशत लाइसेंस बनवायें तथा जो तम्बाकू विक्रेता लाइसेंस नही बनवाना चाहते है और तम्बाकू बिकी कर रहे है उनके विरुद्ध जुर्माना-चालान की कार्यवाही की जाये।
नगर निगम मथुरा वृन्दावन की टीम द्वारा तम्बाकू बिकी का लाइसेंस जॉच के लिए नगर स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशन में कृष्णानगर सौख रोड क्षेत्र में 10 तम्बाकू दुकानों का निरीक्षण किया गया जिसमें 6 तम्बाकू दुकानों पर लाइसेंस पाया गया बाकी 04 दुकानों पर लाइसेंस नही मिला जिसके लिए टीम द्वारा तम्बाकू विक्रेताओं को कड़ी चेतवनी दी गयी व भविष्य में बिना लाइसेंस की तम्बाकू बिकी करने की पुनरावृत्ति पर जुर्माना/चालान की कार्यवाही की जाएगी।