मथुरा। कोरोना संक्रमण की चैन टूटने का नाम नही ले रही है। प्रतिदिन कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। नयति अस्पताल में कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है। सोमवार को एक बार फिर नयति में 21 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। वहीं देहात क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के केसों में उछाल आया है। इसी के साथ ही जिले में 337 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं।
सोमवार को महानगर में बैंक कालोनी, बालाजीपुरम 3, नरसी विहार सिटी सौंख रोड नरसीपुरम बाद 2, गिरिराज वाटिका 3, एमआर नगर टाउनशिप 4, तेलीपाड़ा, अम्बेडकर कालोनी कृष्णानगर, सुखदेव नगर, नयति 21, मानस नगर महोली रोड, विजय नगर, कृष्णा का बाड़ा यमुनापार, नगला कोसी लक्ष्मी, बहादुरपुरा, नटवर नगर धौलीप्याऊ 3, टाउनशिप, शंकर विहार कृष्णा नगर 2, दुर्गापुरी सौंख रोड, दीपश्री एंक्लेव, इंदुपुरम औरंगाबाद 5, पप्पू पानवाली गली औरंगाबाद, एमजे हॉस्पीटल यमुनापार 4, राधावैली एनएच टू- 2, टाउनशिप रिफाइनरी नगर 4, आर्मी गार्डन कृष्णा नगर, तंतुरा औरंगाबाद, चंदनवन 2, रामनगर, आशीर्वाद हॉस्पीटल गोवर्धन चौराहा, सौंखरोड आजाद नगर, मायापुरी राया रोड यमुनापार, लाजपत नगर, सिविल लाइन 3, आरएसएस ऑफिस मसानी रोड, लक्ष्मीनगर 3, धौलीप्याऊ, विश्व लक्ष्मीनगर 2, इगलास अलीगढ का एक व्यक्ति, कंम्पू घाट, प्रतात नगर महोली रोड, लक्ष्मीनगर प्रीति विहार, मोतीकुंज एक्सटेंशन, कदम विहार, चोबच्चा मोहल्ला छत्ता बाजार, पुलिस लाइन 2, मायापुरम गोवर्धन रोड, राजपुर इगलास, कृष्णा कुंज गोवर्धन रोड, महाविद्या कालोनी, हंसराज नगर गोवर्धन रोड, जयसिंहपुरा, रेलवे कॉलोनी 2, गणेश नगर महोली रोड, बल्लभ कुंज पुष्पांजलि के समीप, महेन्द्र नगर 2, राधागली 2, कन्हैया कुंज कालोनी आकाशवाणी, श्री शिवासा एस्टेट सतोहा,राधा सिटी सतोहा, सक्सेज मंत्रा बीएसए रोड, आनन्दपुरी 2, कृष्णा नगर, उस्पार, जिला अस्पताल 2, सेंटपॉल कालोनी, एलआईयू ऑफिस कोतवाली मथुरा, वसुंधरा एंक्लेव एटीवी, गली लुधियाना, राधापुरम एस्टेट 5 कोरोना संक्रमित पाए गए। वृंदावन में अक्षयपात्र, राधानिवास 3, राया गली, वृंदावन,गोपीनाथ बाग, चौतन्य विहार, आईटीआई, रामनगर, सीएचसी कोरोना पॉजिटिव मिले है। इसके अलावा
देहात के बल्देव 2, चौमुहां 32, नौगांव 2, तरौली, छाता 19, फरह जमालपुर, फरह, मिर्जापुर फरह 2, चत्सल मोहल्ला फरह 2, गाजू राया, फरह 3, रैपुरा जाट 2, बीसू फरह, धाना तेजा फरह 2, बेरी फरह, बबूरी फरह, रेलवे कालोनी बाद, चुरमुरा फरह 2, नगला मुन्नी फरह, सीएचसी फरह, पींगरी फरह, मकदूम फरह 2, परखम फरह, मलिकपुर फरह, नवादा फरह 2, हसनपुर फरह, अजय नगर महावन, राधाकृष्ण कालोनी गोवर्धन, नगला देविया गोवर्धन 2, टीला ऊपर राधाकुण्ड, अली गोवर्धन, दसविसा गोवर्धन 2, पेंठा गोवर्धन,रिथौड़ा नन्दगांव, नवीपुर नन्दगांव, राधाकुंड, बीबावली मांट, मांट ब्लॉक दृ 15, बंस महोल्ला बरसाना 2, बिजवारी, नन्दगांव, गाजीपुर नन्दगांव, राधाबाग बरसाना, हाथिया गुर्जर मोहल्ला नन्दगांव 3, मोहल्ला मसानी नौगांव छाता, नसीटी मांट, गोवर्धन, मानपुर नन्दगांव, थाना बरसाना, पूर्वी कटरा बरसाना, तिलकविहार कालोनी बरसाना 2, पचहरा नौहझील, जरेलिया बाजना, नौहझील 19, राया 16, सीएचसी राल, नन्दगांव 3, ऑफीसर कालोनी कोसीकलां, गोपाल बाग कोसीकलां 2, मीना नगर कोसीकलां, अग्रवाल कालोनी कोसीकलां 2, रेलवे स्टेशन कोसीकलां, वसुंधरा कालोनी कोसीकलां, जिंदल कोसीकलां, तंगदा मोहल्ला कोसीकलां, कमलानगर कोसीकलां, चिकसौली नन्दगांव 2, रंकोली नन्दगांव, हिन्दू इंटर कॉलेज नन्दगांव, सिरथला नन्दगांव, कोसीकलां 2, मनीराम का वास, कोसीकलां, कृष्णा धाम कोसीकलां, हरदेव गंज कोसीकलां में कोरोना पॉजिटिव केस मिले।