कोविड-19 की दूसरी लहर को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में 24×7 कोविड कमांड सेंटर सक्रिय
चिकित्सकों की टीम के द्वारा टेली काउंसलिंग के माध्यम से भी मरीजों को दिया जा रहा है परामर्श
होम आइसोलेशन में भर्ती मरीजों की चिकित्सकों के द्वारा की जा रही है निरंतर मॉनिटरिंग
मथुरा । कोविड़ 19 कामण्ड सेंटर में प्रतिदिन कोरोना से संबंधित जानकारी के लिए करीब 2500 फोन काल नियमित आती है जिनको धैर्यपूर्वक सुनकर समस्या का निदान किया जाता है। जनपद में कोरोना संक्रमण के मरीजों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण हेतु जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों के द्वारा समाधान किया जा रहा है।
सोमवार को जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल अचानक कोविड़ 19 कामण्ड सेंटर पर पहुंच गए। वहां उन्हें नोडल अधिकारी डॉ. आलोक कुमार ने बताया कि जनपद में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को दृष्टिगत रखते हुए 24×7 कोविड कमांड सेंटर निरंतर सक्रिय रहकर कार्य कर रहा है, जिसमें कोविड़ 19 तथा अन्य समस्याओं के समाधान हेतु प्रतिदिन 2500 कॉल लगभग की जाती हैं तथा 50 से 70 कॉल ऑपरेटिंग ऑफिसर के द्वारा अटेंड करते हुए प्राप्त समस्याओं का समयबद्धता के साथ निस्तारण कराया जा रहा है। कोविड कमांड सेंटर में तैनात चिकित्सकों की टीम के द्वारा टैली काउंसलिंग एवं मेडिकल से संबंधित सभी प्रकार की समस्याओं का अनुश्रवण करते हुए मरीजों को परामर्श दे रहे हैं ।
उन्होंने यह भी बताया कि कोविड कमांड सेंटर के माध्यम से जरूरतमंदों को बेड, ऑक्सीजन, टीकाकरण संबंधी सभी जानकारी भी उपलब्ध कराई जा रही हैं और होम आइसोलेशन में भर्ती मरीजों की चिकित्सकों की टीम के द्वारा निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा दवाइयां होम आइसोलेशन में भर्ती मरीजों के घरों तक पहुंचाई जा रही है एवं उनकी हर प्रकार की समस्या का निराकरण कोविड कमांड सेंटर के माध्यम से कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि फोन नंबर 0565 247 0218, 247 0009, 247 0254, 297 4255, 297 4266, 2974267, 2974268, 2974269, 2974270, 2974271 पर कोविड़ 19 से संबंधित समस्याओं हेतु कॉल कर सकते हैं। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रचना गुप्ता डॉ. राजीव गुप्ता डॉ. दिलीप कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारी गण उपस्थित थे।