मथुरा। युवा सर्राफा कमेटी एवं युवान इंटरनेशनल क्लब के बीच हुए डे नाइट क्रिकेट मैच में युवान क्लब की टीम गतिमान 11 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया गया। गतिमान 11 द्वारा 20 ओवर्स में 143 रनों का टारगेट दिया गया जिसे युवा सर्राफा की टीम रमाकांत टाइगर्स द्वारा मात्र 13 ओवर्स में ही पूरा करते हुए 9 विकेट से मैच जीत लिया गया।
युवा सर्राफा के दोनों ओपनर खिलाड़ी लव गुप्ता एवं अमनदास द्वारा ओपनिंग पार्टनरशिप करते हुए क्रमशः 50-50 रन बनाए गए।
युवा सर्राफा के संस्थापक राधाकिशन अध्यक्ष अनुराग एवं युवान क्लब के अध्यक्ष मुकुल द्वारा टीम के खिलाड़ी लव गुप्ता को बेस्ट बैट्समैन और मनोज बंसल को बेस्ट बोलर एवं चेतन अग्रवाल को मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
क्रिकेट मैच के मुख्य अतिथि पं. योगेश द्विवेदी द्वारा गणेश पूजन कर मैच की शुरुआत की गई।
मैच में आए सभी दर्शक अंकित पीयूष करन केशव हेमेंद्र सौरभ अंकुर मनीष प्रिंस नवीन हिमांशु पराग सुमित सिल्की रिंकी आंचल नीरू मीनल प्रियंका प्रेरणा आदि ने मैच का भरपूर आनंद लिया।