मथुरा। मथुरा-वृंदावन नगर निगम के महापौर विनोद अग्रवाल ने हरियाणा के मानेसर (गुरुग्राम) में शुक्रवार को आयोजित दो दिवसीय शहरी स्थानीय निकायों के अध्यक्षों के राष्ट्रीय सम्मेलन में सहभागिता की। इस सम्मेलन में देश भर से आए महापौरों, नगरपालिका अध्यक्षों और अन्य निकाय प्रतिनिधियों ने भाग लिया।सम्मेलन का उद्घाटन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला एवं भारत सरकार के आवासन और शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा किया गया। मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने संबोधन में शहरी विकास को ‘विकसित भारत’ के निर्माण की नींव बताया और स्थानीय निकायों की भूमिका को निर्णायक करार दिया।महापौर विनोद अग्रवाल ने बताया कि इस सम्मेलन में देश के विभिन्न शहरों से आए प्रतिनिधियों के साथ अनुभव साझा करने का अवसर मिला। शहरी सुविधाओं, स्वच्छता, कचरा प्रबंधन, स्मार्ट सिटी परियोजनाओं और डिजिटल गवर्नेंस जैसे विषयों पर सार्थक विमर्श हुआ। उन्होंने बताया आज भारत तीव्र गति से प्रगति की ओर बढ़ रहा है और इसमें स्थानीय निकायों की भूमिका बेहद अहम है। मथुरा-वृंदावन नगर निगम भी सरकार की नीतियों के अनुरूप शहर को आधुनिक, स्वच्छ और सुविधा संपन्न बनाने की दिशा में सतत कार्य कर रहा है।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला एवं भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पूरे देश से आए स्थानीय निकायों के प्रतिनिधियों का मार्ग दर्शन किया।
महापौर विनोद अग्रवाल ने बताया कि यह सम्मेलन भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में एक सार्थक प्रयास रहा जिसमें सहभागी नगर निकाय प्रतिनिधियों से विभिन्न शहरी मुद्दों नवाचारों एवं नीतिगत पहलों पर विस्तृत विमर्श हुआ। इस दौरान महापौर प्रतिनिधि अंकुर अग्रवाल भी साथ उपस्थित रहे।