नियम विरुद्ध परीक्षा का यूटा ने दर्ज कराया था विरोध
मथुरा। उप शिक्षा निदेशक/ डायट प्राचार्य द्वारा जनपद के समस्त परिषदीय शिक्षकों,शिक्षा मित्रों, अनुदेशकों की 22 फरवरी को परीक्षा कराए जाने के आदेश को निरस्त कर दिया। इस जानकारी से यूटा सदस्यों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
ज्ञात रहे कि डायट प्राचार्य ने शासनादेश के नियमों के विरूद्ध अपने कार्यालय से एक कार्यवृत आदेश जारी किया था जिसमें नियमों का पूर्णतः उल्लंघन किया गया । इस परीक्षा के आदेश से शिक्षकों में भारी रोष व्याप्त हो रहा था। इस आदेश से ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे डायट प्राचार्य शिक्षकों में आपस में ही एक दूसरे के प्रति हीन भावना आएगी पैदा कर वाना चाहते है। जिसके चलते उपरोक्त प्रकरण की समस्त समस्या को ध्यान में रखते हुए यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) के एक प्रतिनिधिमंडल ने सीडीओ से भेंट कर उनको परीक्षा के संबन्ध में बिंदु बार अवगत कराया जिस पर सीडीओ ने तत्काल संज्ञान लेते हुए डायट प्राचार्य को फोन कर परीक्षा निरस्त करने के लिए निर्देशित किया। शिक्षकों ने सीडीओ की आदेश की भूरी भूरी प्रशंसा की। परीक्षा निरस्त होने पर यूटा प्रतिनिधिमंडल के जिलाध्यक्ष अंशुल गौतम प्रशान्त सारस्वत जतिन कृष्ण माधव अग्रवाल पवन चौधरी मनीष पटेल वीर सिंह पवन सिंह योगेश भारद्वाज नेत्रपाल सिंह निमोरिया सहित अनेक शिक्षको ने हर्ष व्यक्त किया है।
Wow, awesome blog format! How lengthy have you ever been running a
blog for? you made running a blog look easy. The whole look of your web
site is great, as neatly as the content! You can see similar here sklep internetowy