नई दिल्ली । दिल्ली सरकार ने पर्यावरण संरक्षण को और प्रभावी बनाने के लिए 2025-26 के बजट में बड़ा प्रावधान किया है। पर्यावरण और वन विभाग को पर्यावरण सरंक्षण के लिए 506 करोड़ दिए गए और 300 करोड़ प्रदूषण नियंत्रण के लिए दिए गए हैं। दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 153 तक पहुंच गया है। इस बदलाव को देखते हुए, कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट ने एनसीआर में ग्रैप स्टेज-1 को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि, यह सफलता नियमित निगरानी, वैज्ञानिक योजना और प्रभावी प्रदूषण नियंत्रण उपायों का परिणाम है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ और बेहतर भविष्य का आधार बनेगी। इस मौके पर पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि दिल्ली की हवा में यह सुधार हमारी सरकार की पर्यावरण संरक्षण की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हम आगे भी पूरी कोशिश करेंगे कि वायु गुणवत्ता लगातार बेहतर होती रहे।
मुख्यमंत्री ने 13 मार्च की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में वायु प्रदूषण पर जल्द और प्रभावी कदम उठाने पर जोर दिया था। उनके निर्देश पर डस्ट नियंत्रण के लिए सख्त नियम लागू किए गए, उद्योगों के प्रदूषण पर कड़ी निगरानी रखी गई और विभागों के बीच तालमेल को मजबूत किया गया।