मथुरा । मथुरा कासगंज रेलवे लाइन को अलीगढ़ टूंडला रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए रेलवे फाइनल सर्वें की अनुमति प्रदान कर दी है। इसके तहत हाथरस को हाथरस किला लाइन से जोड़ने का प्रस्ताव है। यह जानकरी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मथुरा की सांसद हेमा मालिनी को दी है।
दरअसल दिसंबर माह में सांसद हेमा मालिनी ने रेल मंत्री को अवगत कराया था कि श्री कृष्ण की लीला स्थली होने के कारण मथुरा विश्व पसिद्ध तीर्थ क्षेत्र है। यहाँ वर्ष भर देश-विदेश से तीर्थ यात्रियों, पर्यटको का आवागमन रहता है। केन्द्र सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार जनपद मथुरा को सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अन्तर्जनपदीय मार्गो का निर्माण कर रही है। साथ ही जनपद मथुरा कई रेल मार्गो से भी जुड़ा हुआ है, परन्तु तीर्थ यात्रियों एवं पर्यटकों की प्रतिदिन बढ़ती संख्या को देखते हुए यह सभी व्यवस्थाएं कम पड़ रही है, और भविष्य में अतिरिक्त मार्गो की आवश्यकता के दृष्टिगत पूर्वोत्तर रेलवे के अन्तर्गत मथुरा-हाथरस मार्ग को अलीगढ़ रेलमार्ग से जोड़ने की आवश्यकता है।
हेमा मालिनी ने इस पत्र में रेल मंत्री को यह भी अवगत कराया की उनके द्वारा 16.जून 2023 को इज्जतनगर मण्डल में आयोजित सांसदो के साथ महाप्रबन्धक बैठक में भी इस कार्य हेतु पूर्वोत्तर रेलवे के मेंडू स्टेशन से अलीगढ़ टूण्डला रेल मार्ग को जोड़ने का प्रस्ताव दिया था, जिसके प्रत्युत्तर में महाप्रबंधक ने बताया कि रेलवे बोर्ड द्वारा पूर्वोत्तर रेलवे के मथुरा-कासगंज रेलवे लाइन को उत्तर मध्य रेलवे के हाथरस हाथरस किला मार्ग से जोड़े हेतु के फाइनल लोकेशन सर्वे कार्य की स्वीकृति वर्ष 2024 में प्रदान की गयी है। यह सर्वे कार्य उत्तर मध्य रेलवे द्वारा किया जा रहा है।
इस पर रेल मंत्री ने सांसद हेमा मालिनी को अब अवगत कराया है कि मथुरा कासगंज रेल लाईन को हाथरस हाथरस किला रेल खंड से जोड़ने के लिए फाइनल लोकेशन सर्वें के कार्य को स्वीकृति दे दी गई है। अब इसकी डीपीआर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।