मथुरा। इंडियन ओवरसीज बैंक मथुरा मुख्य शाखा में शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान क्षेत्रीय कार्यालय से आए श्रीमती पूर्णिमा पंत श्रीमती नीतू कुमारी अश्वनी कुमार एवं शाखा प्रबंधक हेमंत कुमार की अगुवाई में शाखा में कार्यरत महिला कर्मचारियों को पुष्पगुच्छ गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। साथ ही केक काटकर एक दूसरे को महिला दिवस की बधाई दी गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य प्रबंधक श्रीमती पूर्णिमा पंत ने कहा कि महिलाओं को उसका हक और सम्मान पूरी दुनिया में देना चाहिए। उन्होंने महिलाओं को शिक्षित एवं सशक्त बनाने पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा या स्वावलंबन के लिए बैंक आने वाली सभी महिलाओं को अविलंब सहायता दी जाएगी। बैंक के नियमानुसार सारी सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा एवं समस्या का समाधान किया जाएगा।
इस अवसर पर महिला बैंक कर्मचारी रीति कुमारी प्रियंका कुमारी कृति मीणा सुरभि जैन श्वेता सरिता कुमारी के अलावा अन्य बैंक पदाधिकारी शाखा प्रबंधक विपिन सिंह अजय कुमार रामकृष्ण मीणा सागर वंशी प्रशांत झा सुमरन गुर्जर हरेश कुमार सचिन यादव सचिन चौधरी सौभाग्य त्रिपाठी वेदराम मोनू एवं अन्य बैंक कर्मचारी मौजूद रहे ।