मथुरा। अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद ब्रज मथुरा इकाई के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पखवाड़ा पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन बार एसो. के बौहरे कन्हैयालाल हाल में स्थित लाइब्रेरी कक्ष में मां भारती के चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्ज्वलित कर वन्देमातरम गान के साथ शुभारम्भ किया गया। मां भारती के जयघोष उच्चस्वर में महिला अधिवक्ताओं द्वारा किया गया।
इस अवसर पर विशिष्टअतिथि के रूप में न्यायाधीश सुश्री सोनिका वर्मा श्रीमती छवि कुमारी श्रीमती निधि पांडेय श्रीमती महिमा जैन सुश्री इशिका सिंह सुश्री अफीफा इरफान के अलावा स्थाई लोक अदालत की सदस्य कु प्रतिभा शर्मा एड. उपस्थित रही। बैठक की अध्यक्षता बृज मथुरा इकाई की उपाध्यक्ष श्रीमती बबिता सिंह ने की एवम गोष्ठी का संचालन श्रीमती प्रतिभा सिंह द्वारा किया गया।
महिला दिवस विचार गोष्ठी में शामिल महिला अधिवक्ताओ द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस क्यों मनाया जाता है के बारे में बताते हुए कहा कि इस दिन का महत्व न्यायिक, सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक क्षेत्र में माहिलाओ के अधिकारों और तरक्की के प्रति जागरूकता को बढ़ाना है। अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के संदर्भ में साल 2025 में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर हमें याद दिलाती है कि महिलाओं की प्रगति को तेज करने का समय आ गया है। महिलाओं ने हर क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई है चाहे विज्ञान हो खेल हो या टेक्नोलॉजी लेकिन फिर भी समाज में अब भी कई चुनौतियां महिलाओं को लेकर बनी है। नारी सशक्तिकरण पर बोलते हुए कहा कि आज नारी जमीन से लेकर आकाश तक हर क्षेत्र में अपना योगदान दे रहीं हैं । आज हमारे देश की प्रथम महिला महिला राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू है। इसलिए आज हम महिला दिवस पर महिलाओं को समान अवसर को सुरक्षा देने का प्रयास करना चाहिए इस महिला दिवस पर हम सब मिलकर संकल्प लें कि हम महिलाओं के अधिकारों की रक्षा करेंगे ।
अधिवक्ता परिषद ब्रज के प्रदेश मंत्री चंद्र मोहन अग्रवाल अध्यक्ष सूर्यवीर सिंह महामंत्री निमेश कुमार गर्ग योगेश कुमार शर्मा की इस आयोजन में विशेष भूमिका रही। इस गोष्ठी में श्रीमती बबिता सिंह श्रीमती चंद्रकांता भदौरिया श्रीमती उषा सोलंकी श्रीमती संगीता शर्मा श्रीमती बबिताअग्रवाल श्रीमती राजेश कुमारी श्रीमती अलका राजपूत कामना भटनागर रागनी गांधी किशोरी खंडेलवाल उषा रानी शिखा शर्मा हेमलता रानी हेमा सिंह पूजा शर्मा शालिनी चौधरी सौम्या शुक्ला सायरा कनक अंकिता वार्ष्णेय विनीता चौहान भारती सैनी पूजा चौधरी शिवानी भारद्वाज बबिता यादव सुवर्चा गौतम सुमनलता वर्मा
अर्चना पराशर गुंजन यादव ममता मोदी दिव्यांशी भदौरिया बबिता चतुर्वेदी तहमीना कुरेशी शबाना अनिता प्रीति गौड़ डा.मनिका भाटी लक्ष्मी शर्मा
आदि मौजूद रही ।