मथुरा। प्रथम पहल फाउंडेशन द्वारा दीपावली महोत्सव एवं शपथ ग्रहण समारोह धूमधाम से स्थानीय होटल में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ महामंडलेश्वर योगी नवलगिरि महाराज मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी सीएमओ अजय कुमार वर्मा के प्रतिनिधि अनुज चौधरी डॉ अशोक अग्रवाल रवि कांत गर्ग पूर्व ऊर्जा मंत्री डॉ सत्यमित्र डॉ दिवाकर गोयल डॉ नितिन गोयल डॉ हर्षित जैन डॉ प्रियंका जैन संरक्षक गोवर्धन दास अग्रवाल नीनू मुकुट वाले महेश चंद कसेरे श्रीमती ममता बिंदल डॉ सिन्धु मांगलिक राम निवास टोंटी वाले महेश चंद कसेरे अमृत लाल खंडेलवाल संस्थापक सीए अमित अग्रवाल अध्यक्ष प्रभात कुमार अग्रवाल कोषाध्यक्ष पंकज टालीवाल महामंत्री योगेश गोयल उपाध्यक्ष योगेश सराफ मनोज बंसल मनीष शोरावाला एवं नीता अग्रवाल अनिता अग्रवाल प्रिया टालिबाल गीता अग्रवाल इत्यादि महिला शक्ति द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुई। अतिथियों एवं सदस्यों का स्वागत गणेश बंदना व लक्ष्मी बंदना प्रस्तुति से वांशिक अग्रवाल एवं आराध्या किया। मनीष शोरावाला एवं मनोज शर्मा ने अतिथियों का स्वागत संस्थापक सीए अमित अग्रवाल ने संस्था के कार्यों का विवरण दिया। संरक्षक गोवर्धन दास अग्रवाल नीनू मुकुट वालो द्वारा संस्था को दिए अमूल्य एवं विशेष सहयोग के लिए संस्था के समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने संस्था के सर्वोच्च सम्मान ‘विशिष्ठ सम्मान’ एवं सिल्वर पदक से परिवार सहित सम्मानित किया।
संस्थापक सीए अमित अग्रवाल ने नवनियुक्त अध्यक्ष प्रभात कुमार अग्रवाल को शपथ दिलाई । अध्यक्ष श्री अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि संस्था स्वास्थ्य के क्षेत्र में तीव्र गति से कार्य कर रही है और संस्था द्वारा संचालित निशुल्क ओपीडी के माध्यम से जरूरतमंदों लोगो को अनुभवी डॉक्टर्स द्वारा नि:शुल्क दवा एवं परामर्श मुहैया कराए जा रहे हैं। महामंडलेश्वर योगी नवल गिरी महाराज ने संस्था द्वारा परमार्थ एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में निस्वार्थ भाव से किए जा रहे कार्यों में सहयोग प्रदान करने की बात कही। मातृ शक्ति टीम की वेदिका, मुस्कान, परी इत्यादि ने श्री राम लक्ष्मण सीता एवं श्री हनुमान की झाकियो के साथ साथ सुंदर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। संस्था द्वारा संचालित ओपीडी से जुड़े हुए डॉ सिद्धार्थ धनकर, डॉ सौरभ राय, विकास कुंतल इत्यादि डॉक्टर्स को पदक देकर सम्मानित किया गया एवं ।
कार्यक्रम में सुरेश बंसल मनोज सराफ विजय बंसल हरीश बाली प्रियेश अग्रवाल अनुपम शर्मा चन्द्रपाल सिंह निषाद नारायण हरि गोयल अमित मित्तल सराफ एड मोती लाल अग्रवाल राजीव खंडेलवाल डॉ चंद्र मोहन अग्रवाल त्रिलोक नाथ बंसल प्रवीण मित्तल मुदित अग्रवाल दिनेश अग्रवाल रूपेश अग्रवाल गोवेर्धन दास सुतिया नितिन अग्रवाल जितेंद्र सुतिया मातृ शक्ति रुचि सुगंधा मोनम चारु और धीरेन्द्र बंसल कैलाश चन्द अग्रवाल नितेश अग्रवाल मनीष अग्रवाल सूतिया अभयजीत अग्रवाल प्रवीन गोयल अमित गोयल योगेंद्र अग्रवाल सुनील कौशिक हरीश अग्रवाल अतुल टालीवाल आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।