मथुरा। नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल एवं सिन्धी समाज जवाहर हाट व्यवसायी समिति के संयुक्त तत्वाधान में एक प्रतिनिधि मण्डल ने नगर निगम मथुरा वृन्दावन नगर आयुक्त ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि जवाहर हाट में बसाये शरणार्थी परिवारों को उनके स्वामित्व वाले भाग पर स्वामित्व सौंपने सम्बन्धी प्रस्ताव संख्या 24 नगर निगम की बैठक में 13 सितम्बर 24 को जवाहर हाट स्वामित्व के संदर्भ में एक प्रस्ताव पास किया गया था। कुछ पार्षदों द्वारा इस प्रस्ताव का विरोध कर मेयर पर लेनदेन का आरोप लगाया गया जो कि सरासर निराधार है पार्षदों द्वारा उक्त प्रस्थाव के विरोध में कमिश्नर आगरा को ज्ञापन भी दिया गया।
इस प्रकरण में पता चला है कि कमिश्नर आगरा द्वारा उक्त प्रकरण के संबंध में एक जाँच कमेटी गठित की गई है।
नगर आयुक्त ने जवाहरहाट निवासियों की बातो को ध्यानपूर्वक सुना व उनके द्वारा सौंपा गया साक्ष्य जो कि इस पत्र के साथ संलग्न है साक्ष्य सहित स्वीकार किया। आयुक्त के समक्ष व्यापार मण्डल के महामंत्री सुनील अग्रवाल, सिन्धी समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामचन्द्र खत्री एवं जवाहरहाट समिति के अध्यक्ष गुरूमुखदास द्वारा 1960 से जवाहरहाट प्रकरण को विस्तार पूर्वक रखा गया।
आयुक्त श्री चौधरी ने शिष्ट मण्डल को आश्वस्त किया कि 13 सितम्बर के बोर्ड में पारित प्रस्ताव को शासन को जरूर भेजेंगे। और जवाहरहाट के लोगों के साथ न्याय होगा एवं अतिविश्वास पूर्वक यह विश्वास दिलाया कि यह आपका हक है जो काफी समय पूर्व आपको मिल जाना चाहिए था हम इसे शासन की सहमति के लिए शीघ्र भेजकर स्वीकृति प्राप्त करेंगे।
साथ ही नगर व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों द्वारा नगरवासियों की अन्य मांग जैसे यूजर्स चार्ज का अत्यधिक बढ़ाया जाना, भैंस बहोरा के लाइट व नाले के सम्बन्ध में एवं सड़क में अध्यधिक गढ़ढों की शिकायत भी ज्ञापन द्वारा आयुक्त को सौंपी एवं उन्होंने आश्वासन दिया कि इसका शीघ्र ही निस्तारण किया जायेगा।
प्रतिनिधि मण्डल में नगर महामंत्री सुनील अग्रवाल भगवान चतुर्वेदी, वरिष्ठ मंत्री शशी भानु गर्ग, हेमन्त गर्ग, सिन्धी समाज के अध्यक्ष नारायन दास लखवानी, बसन्त लाल, सुदामा खत्री, जवाहरहाट अध्यक्ष गुरूमुखदास गंगवानी, महामंत्री जितेन्द्र सेठी, तुलसीदास गंगवानी, किशन चन्द, राहुल गंगवानी, त्रिलोकीनाथ, किशोरी लाल, सरदार मंजीत सिंह, ब्रजभुषण, हिमांशु मलिक, ललित किशोर शात्री आदि उपस्थित रहे।