मथुरा । 16 वी वाहिनी सीआरपीएफ ने अपने रांची बागर, मथुरा स्थित कैम्प में आज पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर शहीदों को याद किया। इस अवसर पर नितिन कुमार, कमाण्डेन्ट 16 बटा सीआरपीएफ ने बल के गौरवमयी इतिहास को दोहराते हुये बताया कि यह सीआरपीएफ ही था, जिसने 21 अक्टूबर 1959 को हॉट स्प्रिंग, लद्दाख में चीनी आक्रमण के प्रथम हमले के दंश को बर्दाश्त किया, जब सीआरपीएफ के छोटे से गश्ती दल पर काफी अधिक संख्या वाली चीनी सेना द्वारा घात लगाकर हमला किया गया था। इस भिड़ंत में सीआरपीएफ के 10 जवानों ने अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे। इसलिए आज 21 अक्टूबर को उनकी शहादत को पुरे देश में पुलिस स्मृति दिवस के रुप में मनाया जाता है। नितिन कुमार, कमाण्डेन्ट 16 बटा सीआरपीएफ ने विगत वर्ष के दौरान शहीद हुए जवानों के नाम पढ़कर सुनाये और उन्हें श्रद्धांजली अर्पित की।
इस अवसर पर वाहिनी कमाण्डेन्ट नितिन कुमार, जुगल किशोर जोशी (द्वितीय कमान अधिकारी), के साथ वाहिनी के समस्त अधिकारीगण, एवं कार्मिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।