मथुरा। राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित गुप्ता के निर्देश पर कोरोना काल के बाद नई पहल…”चलो व्यापारी के द्वार” के अंतर्गत मथुरा की जिला कार्यकारिणी के पदाधि कारियों ने प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री प्रभारी ब्रज प्रान्त जगत नारायण अग्रवाल के नेतृत्त्व में बैठक का आयोजन दीक्षित इलेक्ट्रिकल एंड इनवर्टर सेंटर तंतुरा रोड नवादा पर चंद्र मोहन दीक्षित के आवास पर किया गया जिसमें व्यापारीयों ने कोरोना काल के बाद की समस्याओं पर गहन चिंतन किया। संगठन के कार्यक्रमों में विशेष योगदान के लिए चंद्र मोहन दीक्षित को सम्मानित किया गया। बैठक में वरिष्ठ जिला महामंत्री श्याम सुंदर पालीवाल पार्षद राकेश ठेनुआ बालाजीपुरम जिला महामंत्री बनवारी लाल लवानियाँ मनोज बृजवासी संदीप नौहवार आदि व्यापारी गण उपस्थित रहे।