वृंदावन। नगर निगम मथुरा-वृंदावन, पेप्सिको और द सोशल लैब द्वारा रुक्मणि विहार गेट से लेकर रुक्मणि विहार चौराहे तक प्लॉग रन का आयोजन किया गया जिसमें पेप्सिको प्लांट कोसी वरुण बेवरेजेस लि. कोसी से आए हुए लोगों ने प्रतिभाग किया।
प्लॉग रन का आरंभ मुख्य अथिति एवं नगर निगम मथुरा वृंदावन के उप सभापति मुकेश सारस्वत और विशिष्ट अथिति एवं नगर निगम मथुरा वृंदावन के सहायक नगर आयुक्त अनुज कौशिक द्वारा झंडी दिखाकर किया गया।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में मुकेश सारस्वत ने कहा “पर्यावरणीय जिम्मेदारी को बढ़ावा देने और प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन के बारे में सार्वजनिक जागरूकता बढ़ाने में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए मैं वास्तव में पेप्सिको इंडिया और द सोशल लैब (टीएसएल) का कार्य सराहनीय । अपने शहर को साफ सुथरा रखना एक साझा कर्तव्य होना चाहिए और नागरिकों को स्थायी अपशिष्ट प्रबंधन प्रयासों में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने वाली ऐसी पहल देखकर खुशी होती है।
उपस्थित लोगों द्वारा वृंदावन नगर में प्लॉग रन के दौरान सड़क से कचरे को एकत्रित किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन जीरो वेस्ट इवेंट थीम पर आयोजित किया गया।