मथुरा। स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत नगर निगम मथुरा-वृंदावन द्वारा स्वच्छता ही सेवा रैली एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। रैली में बीएसए कॉलेज के स्टाफ विद्यार्थियों एवं विभिन्न संस्थाओं द्वारा भाग लिया गया ।
उ.प्र. शासन द्वारा सम्पूर्ण प्रदेश में 17 सित. से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में स्वच्छता को बढ़ावा देना है। स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अन्तर्गत जनजागरूकता अभियान चलाकर सार्वजनिक रूप से लोगों की भागीदारी कराने तथा बड़े पैमाने पर सफाई अभियान चलाये जाने की कार्यवाही की जा रही है।
स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के दृष्टिगत नगर निगम मथुरा-वृन्दावन द्वारा निरन्तर नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत सफाई अभियान की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गयी है। अभियान के अन्तर्गत नगर निगम द्वारा ऐसे स्थलों की सफाई भी करायी जा रही है जिन स्थलों पर कई समय से सफाई नहीं हुयी है। इसके साथ ही समस्त पार्षदगणों का सम्मिलित करते हुये नगर निगम के समस्त वार्डों में गठित स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के माध्यम से समस्त 70 वार्डों में स्थलों पर सफाई का कार्य कराया जा रहा है।
उक्त अभियान के अन्तर्गत नगर निगम मथुरा-वृन्दावन में समस्त वार्डों में नुक्कड़ नाटक जनसभा वृक्षारोपण रैली आदि का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को बीएसए डिग्री काॅलेज, पुलिस प्रशासन 10 यूपी बटालियन एनसीसी कैनरा बैंक यूएनएक्सटी इन्फोसिस के बैनर तले बीएसए डिग्री काॅलेज से भूतेश्वर तिराहा से पुनः डिग्री काॅलेज तक मैराथन/रैली का आयोजन किया गया। जिसमें नगर वासियों को अपने-अपने आस-पास सफाई रखने गन्दगी न फैलाने प्रतिबंधित पाॅलीथिन का वहिष्कार करने आदि के सम्बन्ध में जागरूक किया गया। रैली को महापौर विनोद अग्रवाल द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। रैली के समापन के उपरान्त काॅलेज ग्राउण्ड में स्वच्छता थीम पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन भी किया गया।
इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार डा. ललित मोहन शर्मा प्राचार्य बीएसए डिग्री काॅलज पार्षद प्रतिनिधि तिलकवीर सिंह जितेन्द्र सिंह जोनल सेनेटरी आफिसर रोहित वार्ष्णेय सैनीटेशन एक्सपर्ट विनीत द्विवेदी आईटी एक्सपर्टअभिलाष चौधरी आदि उपस्थित थे।