एसपी देहात, क्षेत्राधिकारी महावन मौके पर पहुचे
100 नम्बर पर तैनात पुलिस कर्मियों के रवैया पर लोगो मे रोष
आक्रोशित लोगों ने नारेबाजी करते हुए थाना घेरा, आरोपी युवक गिरफ्तार
राया ( राजपथ मथुरा व्यूरो/ मनोज वार्ष्णेय ) कस्वा के मांट रोड स्थित राम मंदिर के महंत पर प्रातः मंदिर की सफाई करते समय विशेष समुदाय के युवक ने ईंट प्रहार कर हमला कर दिया। घटना की जानकारी होने पर मंदिर पर लोगो की भीड़ एकत्रित हो गयी। घटना को लेकर लोगो मे रोष व्याप्त हो गया। जानकारी के अनुसार राम मंदिर पर महंत अरुण चौधरी आज सुबह करीब साढ़े पांच बजे मंदिर की साफ-सफाई कर रहे थे। इस दौरान विशेष समुदाय के युवक ने महंत अरुण चौधरी पर ईंट पत्थर फेंकने शुरू कर दिए बचाब के लिए महंत अंदर मंदिर में घुस गए और बाहर का गेट लगा दिया। इस दौरान हमलावर ने गेट को लात मारकर अंदर घुसने का प्रयास किया लेकिन वह असफल रहा। इस दौरान हमलावर ने अशोभनीय भाषा का प्रयोग करते हुए महंत से कहा कि ये मंदिर हमारा है। कल से मंदिर न खोलने की धमकी देकर फरार हो गया। घटना की जानकारी डरे सहमे महंत ने डायल 100 नम्बर और मंदिर स्वामी गिर्राज किशोर अग्रवाल और उनके पुत्र राहुल अग्रवाल को दी। घटना की जानकारी होने पर थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार मय फोर्स के घटना स्थल पर पहुच गए और मामले की जानकारी उच्चधिकारियों को दी।
इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल रामलीला कमेटी अध्यक्ष भूपेश अग्रवाल भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश बंसल व्यापार मंडल अध्यक्ष आलोक अग्रवाल टोनी भगत प्रभात अग्रवाल नीरज अग्रवाल गौरब बंसल सहित तमाम हिंदूवादी लोग मंदिर पर पहुच गए और घटना को लेकर और 100 नम्बर पर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा महंत से बदसलूकी पर आक्रोशित होते हुए जमकर नारेबाजी करते हुए थाना राया पहुचे। सूचना पर एसपी देहात त्रिगुन विसेन क्षेत्राधिकारी महावन भूषण वर्मा मौके पर पहुच गए। उन्होंने हमलावर आरोपी युवक की गिरफ्तारी और अशोभनीय भाषा का प्रयोग करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही करने का आश्वासन देकर गुस्साये लोगो को शांत किया । इस सम्बंध में पीड़ित महंत अरुण चौधरी ने शेरखान निवासी व्यापारी मोहल्ला थाना राया के खिलाफ तहरीर थाना राया में दर्ज करायी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही कर आरोपी युवक शेरखान को गिरफ्तार कर लिया।