मथुरा। मंगलवार को श्री द्वारकाधीश मंदिर प्रांगण में मंदिर के गोस्वामी श्री श्री 108 डॉ वागिश कुमार जी महाराज तृतीय पीठाधीश्वर कांकरोली नरेश नगर निगम के महापोर विनोद अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूप से विधिवत रूप से पूजन किया गया।
इस अवसर पर मेयर विनोद अग्रवाल ने बताया कि एक करोड़ पैंतीस लाख से ऊपर की लागत की यह फसाड लाइट मंदिर के बाहर लगाई जाएगी जिससे मंदिर की भव्यता को देश-विदेश से आने वाले सभी दर्शनार्थी देखकर हर्षित होंगे।
वरिष्ठ हिंदूवादी नेता गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी मंदिर के विधि एवं मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी एडवोकेट अजय भट्ट अशोक कुमार शर्मा सत्यनारायण राजीव चतुर्वेदी पंडित प्रदेश चतुर्वेदी सहदेव कृष्णा चतुर्वेदी स्थानीय पार्षद श्रीमती रचना रामकिशन पाठक पार्षद बालकिशन चतुर्वेदी रामदास चतुर्वेदीकुन्ज बिहारी चतुर्वेदी पार्षद अंकुर गुर्जर तिलकवीर चौधरी ब्रजेश अहेरिया विजय शर्मा पंकज चतुर्वेदी नितिन चतुर्वेदी अशोक गुप्ता छाया रावत सुनील चतुर्वेदी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे। इससे संपूर्ण कार्यक्रम में बालकृष्ण पाठक जमुना पैलेस वालों का विशेष सहयोग रहा।