मथुरा। बी.एस.ए.कॉलेज आगरा विश्वविद्यालय ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के महाविद्यालयों में शिक्षा के क्षेत्र में उच्च स्थान प्राप्त कर रहा है। पठन-पाठन के साथ साथ पाठ्य सहगामी क्रियाओं का आयोजन छात्र-छात्राओं के लिए खेल-कूद की समुचित व्यवस्था, अच्छे अनुशासन आदि की व्यवस्था के रहते हुए यहाँ अध्ययनरत छात्र-छात्राऐं विश्वविद्यालय स्तर पर एवं राज्य स्तर पर गोल्ड मैडल प्राप्त कर रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर पठन पाठन में रूचि न रखने वाले चंद शिक्षकों ने महाविद्यालय को शिक्षक संघ के नाम पर राजनैतिक अखाड़ा बना दिया है। कुछ शिक्षक पिछले एक सप्ताह से महाविद्यालय में कक्षाऐं न लेकर शिक्षक संघ के नाम पर मीटिंग दर मीटिंग कर रहे हैँ। कुछ नवागत शिक्षक भी इन शिक्षकों के सुर में सुर मिलाते हुए अपनी कक्षाओं लेने के दायित्व से दूर भाग रहे हैं।
हद तो तब हो गईं जब शिक्षक संघ के लिए नामित चुनाव अधिकारी डा. सतनाम सिंह अरोड़ा ने महाविद्यालय परिसर में ही अपने कुछ शिक्षक साथियों सहित महाविद्यालय के विधि विभाग में प्रो डॉ. वी.पी.राय पर गाली गलौज करते हुए हेलमेट से हमला कर दिया। डॉ. राय ने इस घटना की थाना कोतवाली में संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकत कराया है। पुलिस सूत्रों से ज्ञात हुआ कि जल्द ही दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी एवं महाविद्यालय के माहौल को बिगड़ने नहीं दिया जायेगा।
उधर दबे स्वर में कुछ शिक्षकों का कहना है कि उन्हें गुमराह कर शिक्षक संघ की राजनीति में घसीटा जा रहा है उनका शिक्षक संघ की राजनीति से कोई सरोकार नहीं है। वे विद्यार्थियों के प्रति अपने कर्तव्यों को भली भांति समझते हैं। ऐसी घटनाओं से उनके कैरियर पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है।