मथुरा। पत्रकार कल्याण समिति का स्थापना दिवस रविवार को स्थानीय होटल में मनाया गया जिसमें पत्रकारों की समस्याओं पर विचार व्यक्त किए गए तथा उनकी समस्याओं को दूर करने के लिये ठोस कदम उठाने का आव्हान किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व सांसद कुं. मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि पत्रकारों की समस्याओं और उनकी मांगों को लेकर वह प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलेंगे उनके साथ पत्रकार कल्याण समिति के सदस्य भी होंगे जो अपनी समस्याएं मुख्यमंत्री को बतायेंगे।
मुख्य अतिथि के रूप में पधारे वरिष्ठ अधिवक्ता ओपी उपाध्याय ने कहा कि बार एसो. की तरह एक फंड पत्रकार हित के लिये होना चाहिए जिसकी पहल पत्रकार कल्याण समिति ने कर दी है। वह इस मद में अपनी तरफ से 51 हजार रूपये देते है। साथ ही अन्य सामाजिक संस्थाओं व व्यक्तियों से समिति को फंड दिलाने का कार्य करेंगे। समिति के महामंत्री माता प्रसाद शर्मा ने समिति के उद्देश्य एवं कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कोरोना काल में हमारे कई पत्रकार साथी अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए काल के गाल में समा गए, उनके परिवार को उस समय आर्थिक मदद नहीं हो सकी थी। ऐसी स्थिति को देखते हुए पत्रकार कल्याण समिति का गठन किया गया जिसमें फंड एकत्र कर ऐसे समय पर पत्रकारों व उनके परिवार की आर्थिक मदद की जा सके।
कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत समिति के अध्यक्ष सुभाष सैनी, कोषाध्यक्ष हरवेन्द्र चतुर्वेदी ने किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार गिरधारी लाल श्रोतिया मोहन मीणा बीएल पाण्डेय हेमंत शर्मा आरके धनगर बीएल छौंकर लोकेश चौधरी विनोद चौधरी गिरधर पचौरी विजय नागपाल अनिल शर्मा अंशुल शर्मा अमित भार्गव आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिवदत्त चतुर्वेदी ने किया।