वृन्दावन। आगामी 26 अगस्त व 27 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर स्थित श्री राधा वल्लभ मन्दिर परिसर में आनंद आजु नंद के द्वार नामक विशेष कार्यक्रम आयोजित होंगे।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए श्री राधाबल्लभ मंदिर के शोभित गोस्वामी ने बताया कि आज से समाज गायन के तहत लाल जी जनम की बधाई के गायन प्रारंभ हो जाएंगे। लालजी जन्म की बधाई के गायन का कार्यक्रम वर्षों से श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर होता चला आ रहा है। ज्ञात रहे कि वृंदावन में बिहारी जी मंदिर में 27 अगस्त को जन्माष्टमी मनाई जाएगी जबकि श्री राधा वल्लभ मन्दिर में 26 को जन्माष्टमी मनाई जाएगी।