मथुरा । बंगाल में महिला डाक्टर से दुष्कर्म एवं हत्या की घटना के विरोध में निजी चिकित्सक 17 अगस्त को हड़ताल पर रहेंगे। केवल इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेंगी। सभी चिकित्सकों को मैसेज भेज इसकी जानकारी दे दी गई है। बंगाल में महिला चिकित्सक के साथ हुए दुष्कर्म एवं हत्या के बाद से चिकित्सकों में आक्रोश है। जगह-जगह प्रदर्शन भी हो रहे हैं। इस घटना के विरोध में आईएमए ने शनिवार 17 अगस्त को हड़ताल की घोषणा की है। सुबह छह बजे से अगले दिन 18 अगस्त की सुबह छह बजे तक हड़ताल रहेगी। आईएमए अध्यक्ष डाक्टर मनोज गुप्ता एवं सचिव डा.योगेश अग्रवाल ने बताया कि शनिवार सुबह नौ बजे आईएमए हॉल में बैठक होगी। इसमें बाद सभी डीएम को ज्ञापन देने कलेक्ट्रेट जाएंगे। ओपीडी सेवा बंद रहेगी। इमरजेंसी सेवा चालू रहेंगी। सभी चिकित्सकों को हड़ताल के बारे में जानकारी दे दी गई है। हड़ताल का आवाहन नेशनल और स्टेट इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा किया गया है।
इसके अलावा नीमा ( NATIONAL INTEGRATED MEDICAL ASSOCIATION ) ब्रांच आगरा ने भी 17 अगस्त से 24 घंटे की हड़ताल का एलान किया है। डॉ वैभव अग्रवाल के अनुसार सभी आयुर्वेदिक व यूनानी चिकित्सक कोई कार्य नहीं करेंगे । एलोपैथी आयुर्वेदिक के अलावा सभी डेंटल चिकित्सक भी हड़ताल पर रहेंगे।