-ग्राम बरौली में किसान यूनियन, ग्राम प्रधान, कोटेदार एवं अन्य संभ्रांत लोगों के माध्यम से पराली न जलाने के लिए किया जागरूक
मथुरा। खाद बीज को लेकर किसानों की शिकायत पर जिलाधिकारी ने सख्त रुख अपनाते हुए सभी तहसीलों के एस डी एम कृषि विभाग के अधिकारियों को खाद बीज की दुकानों पर चैकिंग के निर्देश दिए है। शुक्रवार को पूरे दिन अधिकारी दल बल के साथ दुकानों की चैकिंग में लगे रहे। जिला कृषि अधिकारी आवेश कुमार ने भरतपुर रोड स्थित गाँव तारसी में पंडित खाद बीज भंडार पर डीएपी स्टॉक में अंतर तथा ओवर रेटिंग मिलने पर लाइसेंस निरस्त किया है।
जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने शुक्रवार को ग्रामीण एवं महानगर क्षेत्र में खाद बीज की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। संबंधित स्थलों की व्यवस्थाओं में व्यापक जायजा लिया। खाद बीज की दुकानों पर मिली अनियमितताओ कई डीएम का सख्त रुख नजर आया।
जिलाधिकारी ने खाद बीज की दुकानों का भी निरीक्षण किया। यहाँ उनका सख्त रुख खाद एवं बीज विक्रेताओं के प्रति देखने को मिला। कई दुकानों पर स्टॉक का मिलान कराया, वितरण रजिस्टर चेक किए और अनियमितता पर मौके पर ही गहरी नाराज़गी जताई। अधिकारियों को निर्देश दिए कि लापरवाही करने वाले व्यापारियों के लाइसेंस तत्काल निलंबित किए जाएं । निरीक्षण के दौरान कुछ दुकानों पर स्टॉक कम पाए जाने तथा बिक्री का सही अभिलेख न होने तथा निर्धारित दरों पर बिक्री पर डीएम ने स्पष्ट कहा कि किसानों के साथ धोखाधड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि काला बाज़ारी या अवैध भंडारण की शिकायत मिलने पर सीधे कार्रवाई होगी।
जिलाधिकारी ने सख्त शब्दों में कहा कि किसानों के हितों के साथ खिलवाड़ करने वाले खाद बीज दुकानदार किसानों को समुचित मात्रा में नियमानुसार डीएपी उपलब्ध कराने में हीला हवाली नहीं करे।
इससे पूर्व जिलाधिकारी ने महावन तहसील अंतर्गत ग्राम बरौली में किसान यूनियन, ग्राम प्रधान, कोटेदार एवं अन्य संभ्रांत लोगों के साथ बैठक की। इस दौरान किसानों को पराली न जलाने के लिए जागरूक किया। इस दौरान यह भी भी स्पष्ट किया कि पराली जलाने को लेकर शासन का रुख सख्त है। एन जी टी द्वारा निगरानी की जा रही है। चेतावनी दी इस पराली को लेकर एनजीटी ने कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।