मथुरा। उच्च शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिष्ठित संस्थान श्री गिर्राज महाराज कॉलेज ऑफ लॉ एण्ड प्रोफेशनल स्टडीज निकट गोवर्धन चौराहा मथुरा विधि विभाग द्वारा एक ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक मथुरा-वृन्दावन विधानसभा श्रीकान्त शर्मा,वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश चन्द शर्मा, टैकमेन ग्रुप के चैयरमेंन एवं रोटरी क्लब डिस्ट्रिक्ट 3110 पीडीजी तथा कॉलेज के चैयरमेंन डॉ. आशुतोष शुक्ला एवं सोसाइटी अध्यक्ष श्रीमती बृजबाला शुक्ला द्वारा मॉ सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्जलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधि विभागाध्यक्ष प्रो सुरभि सक्सेना एवं संकाय सदस्य प्रो साक्षी द्वारा सभी गणमान्यों के तथा नवप्रवेशी छात्रों के स्वागत के साथ हुआ। विद्या की देवी मॉं सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन के बाद विधि छात्र/छात्राओं रीतू, अंजली साक्षी अमृता मुस्कान रोशनी काजल एवं राखी आदि ने सरस्वती वंदना पर प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में श्री गिर्राज महाराज कॉलेज ऑफ लॉ में विधि विभाग के छात्र/छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथियों ने छात्रों को विधि शिक्षा के महत्व, समाज में अधिवक्ताओं की भूमिका तथा भविष्य की संभावनाओं पर मार्गदर्शन प्रदान किया। कार्यक्रम में एलएलबी एवं बीएएलएलबी के छात्र/छात्राओं को उनके पाठ्यक्रम की सम्पूर्ण जानकारी के साथ-साथ उनके भविष्य में कैरियर के लिये अलग-अलग संभावनाओ से अवगत कराया गया। कानून की महत्वता सभी नागरिकों के जीवन मे क्या है। इस विषय को भी व्याख्यानपूर्ण वर्णन हुआ। इसके उपरान्त रमेश चन्द शर्मा ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि विधि विभाग में छात्र/छात्राओ को अपना भविष्य कैसे उज्जवल किया जाये। इसके उपरान्त टैकमेन के चैयरमेन ने छात्रों को संबोधित करते हुए वकालत के मुख्य बिन्दुओं पर अपने विचार व्यक्त किये और छात्रों को भविष्य मे अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये उनको मिलने वाले अवसरों और उनको कैसे प्राप्त करना है के बारे में समझाया और छात्र/छात्राओं को उनके आने वाले भविष्य के लिये शुभकामनाऐं दी।
संस्थान के चैयरमेन आशुतोष शुक्ला द्वारा छात्र/छात्राओं को आर्शीवचन देते हुए कहा कि संस्थान में विगत वर्षो से इस तरह के समारोह का आयोजन करता रहा है जिससे छात्रों का पढाई के साथ साथ एक वास्तविकता से परिचय हो सके और आगे भविष्य में इस तरह के समारोह होने का आश्वासन भी दिया।
कार्यक्रम के अन्त मे संस्थान की विधि विभाग विभागाध्यक्ष डॉ. सुरभि सक्सेना ने धन्यवाद दिया। सफल संचालन और आयोजक प्रो ममतेश दीक्षित प्रो राखी सक्सेना प्रो अंश गर्ग प्रो मुनेन्द्र प्रो अभिजीत प्रो हरेन्द्र प्रो दिव्या प्रो जयश्री प्रो मुस्कान प्रो तरून कुमार प्रो प्रवीन प्रो मयूर प्रो साक्षी आदि का सेमिनार में योगदान सराहनीय रहा।

















Views Today : 4478