वृंदावन। बाढ़ पीड़ित लोगों की मदद के लिए जिला प्रशासन के अलावा समाजसेवी संगठनों के साथ साथ वृंदावन के बहुत से साधु संतो के आश्रम संचालक जुट गए है। बुधवार को बृजवासी माता को झुमकी झोपड़ी में रहने वाले परिवारों को श्री चरण आश्रम के तरफ से दाल चावल तेल चीनी चाय पत्ती लगभग 100 से ज्यादा माता को पैकेट, पानी की बोतलों के कार्टून सौंपे । महामंडलेश्वर डॉ. सत्यानंद सरस्वती पीठाधीश्वर चरण आश्रम ने कहा कि विपदा की इस घडी में बाढ़ पीड़ितों की मदद करने के लिए सभी को आगे आना चाहिए। नर सेवा ही नारायण सेवा है। उन्होंने कहा वह स्थिति सामान्य होने तक अपने आश्रम की ओर से मदद जारी रखेंगे।
इसी मौके पर दिनेश शर्मा संदीप शर्मा गोपाल शर्मा मुरली अग्रवाल सुरेंद्र सिंह आदि सहयोगी जन उपस्थित थे।