वृंदावन। पुलिस ने 10 महिला चोरों को गिरफ्तार कर मंदिरों में होने वाली चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की कोशिश की है। लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से आने वाले श्रद्धालु काफी परेशान थे।
बताया जाता है कि शुक्रवार को थाना वृन्दावन पुलिस ने श्री बाँकेबिहारी मन्दिर में दर्शनार्थियो के पर्स व मोबाइल फोन चोरी करने वाली 07 महिला चोरो को वृंदावन स्टेशन के पास से चोरी के पर्स व मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया। वही शनिवार को 03 महिला चोरो को परिक्रमा मार्ग स्थित जुगल घाट के पास से मय चोरी के पर्स व मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया।
शातिर चोरनीयां मंदिरों में भीड़ का फायदा उठाकर श्रद्धालुओं को अपना शिकार बनती थी। लंबे समय से मंदिरों में ये महिला चोर सक्रिय थी। शातिर महिला चोरों से चोरी किए पर्स, 03 मोबाइल फोन एवं 18652 रुपए हुए बरामद हुए हैं। ज्यादातर महिलाएं मुख्य रूप से राजस्थान और मध्य प्रदेश की रहने वाली है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना वृंदावन प्रभारी निरीक्षक प्रशान्त कपिल, निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार, बिहारी जी चौकी प्रभारी उ.नि. शिवकुमार शर्मा, म.उ.नि. स्मिति पंवार, है.का. विमल कुमार, विनय कुमार, का. बिजेन्द्र शर्मा, लवकुश, अर्चना रही।