मांट। सोमवार को विकास खंड मांट पर स्वयं सहायता समूहों को ऋण वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सभी 342 सहायता समूहों को क़रीब छह करोड़ का लोन वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विकास खंड मांट अधिकारी अभिमन्यु सेठ द्वारा की गई। एडीओ आईएसबी कल्याण सिंह ने बताया की कार्यक्रम में पहुंची स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने किये जा रहे कार्यों की प्रस्तुति दी और होने वाले लाभों के बारे में बताया। सभी सहायता समूहों को चेक द्वारा राशि प्रदान की गई।
इस मौके सुमंत यादव बीडीओ नौहझील एडीओ पंचायत रामकुमार शर्मा तेजराम वर्मा अमित कुमार नरेश पवार दुर्गा रावत विनोद चौधरी कुमरपाल सिंह आदि मौजूद रहे।