मथुरा। महानगर की धोली प्याऊ पुलिस चौकी के चंद कदमों की दूरी पर गुरुवार सुबह मथुरा जंक्शन के थर्ड एंट्री गेट के बाहर एक महिला खून से लथपथ हालत में पड़ी मिली है। महिला के सिर पर पत्थर से वार कर घायल किया गया है । सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।
बताया जाता है कि आज सुबह मथुरा जंक्शन के थर्ड एंट्री गेट जो धोली प्याऊ रोड के लिए निकलता है उसके रोड पर एक 42 वर्षीय अज्ञात महिला लहुलुहान हालत में पड़ी हुई मिली थी जिसके सिर से काफी खून बह रहा था। राहगीरों ने इसकी सूचना तत्काल कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि त्यागी पुलिस फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। घायल महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां गंभीर हालत होने पर उसे चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद आगरा रेफर कर दिया गया। चौकी प्रभारी धोली प्याऊ ने बताया कि महिला के सिर पर पत्थर से वार किया गया है हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल महिला की शिनाख्त के प्रयास किया जा रहे हैं। आसपास के सीसीटीवी फुटेजो को चेक किए जा रहे है। महिला के होश में आने के बाद ही घटना की जानकारी मिल सकेगी। चर्चाओं के अनुसार महिला के साथ पहले बलात्कार फिर हत्या करने की योजना थी। कोतवाली पुलिस हर एंगल से घटना की जांच में जुटी है।















Views Today : 5251