दैनिक जागरण और जिला प्रशासन ने आयोजित किया वाक फार वोट कार्यक्रम
हजारों की संख्या में लोगों ने की सहभागिता, मतदान की दिलाई गई सभी को शपथ
मथुरा। देश के प्रतिष्टित समाचार पत्र दैनिक जागरण और जिला प्रशासन के सहयोग से गुरुवार को आयोजित वाक फार वोट कार्यक्रम में शहरवासी सड़कों पर उमड़ पड़े । सुबह नौ बजे विकास बाजार स्थित मल्टीलेवल पार्किंग से कार्यक्रम की शुरुआत डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह, एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय, सीडीओ व स्वीप के नोडल अधिकारी मनीष मीणा ने हरी झंडी दिखाकर की। हजारों की संख्या में सभी लोग विकास बाजार होते हुए होली गेट पर पहुंचे, जहां पुष्प बरसाए गए। आगे बैंड बजाते हुए विद्यार्थी मतदान के लिए जागरूक करने संबंधी नारे लगाते हुए चल रहे थे। पीछे अधिकारी और अन्य लोगों की लंबी कतार। यहां से सभी लोग वाक करते हुए कोतवाली के समीप वाली गली होते हुए केआर गर्ल्स इंटर कालेज परिसर पहुंचे।
जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा मथुरा में 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। 18 वर्ष से लेकर अधिक की आयु के सभी मतदाता पहले खुद वोट डालें और फिर स्वजन, पड़ोसी और अन्य लोगों को इसके लिए प्रेरित करें। सभी मजबूत लोकतंत्र के लिए सर्वाधिक मतदान करें। एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने कहा शपथ को पूरा करें। मतदान जरूर करें और दूसरों को भी प्रेरित करें। ये संदेश दूर तक जाना चाहिए।
सीडीओ मनीष मीणा ने सबसे पहले सभी लोगों को मतदान की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा मथुरा खासकर शहर में मतदान का प्रतिशत कम रहा है, इसे बढ़ाना होगा। मतदान से कोई भी वंचित नहीं रहना पाए।
इससे पूर्व वाक फार वोट कार्यक्रम के समापन समारोह की शुरुआत डीएम, एसएसपी, सीडीओ ने दीप प्रज्वलित कर की। दैनिक जागरण के जिला प्रभारी विनीत मिश्र ने सभी का आभार जताते हुए समापन की घोषणा की।