मथुरा । नगर निगम के सम्पत्ति कर के विवरण/डाटा को ऑनलाइन किये जाने तथा जीआईएस सर्वे, प्राप्त आपत्तियों के निस्तारण आदि की नगर आयुक्त अनुनय झा द्वारा बुधवार को कैम्प कार्यालय पर आयोजित बैठक में समीक्षा की गयी। बैठक में नगर आयुक्त श्री झा द्वारा मै. जी.आई.एस. सोल्यूंसस के प्रतिनिधि को निर्देशित किया कि नगर निगम के सम्पत्ति कर के विवरण/डाटा को 10 मार्च 2022 तक अनिवार्य रूप से ऑनलाइन फीड कराया दिया जाये। उक्त के अतिरिक्त जीआईएस कम्पनी द्वारा जिन भवनों के धारा 213 के अन्तर्गत नोटिस जारी किये गये है उनकी सुनवाई कर आपत्ति का निस्तारण करने हेतु पूर्व संगठित कमेटी को पुर्नगठित करने के लिए मुख्य कर निर्धारण अधिकारी शिव कुमार गौतम को आदेश दिए।
बैठक में उन्होंने एजेंसी को निर्देश दिए कि जिन वार्डों मेंं जी.आई.एस. सर्वे उपरान्त धारा 213 के अन्तर्गत नोटिस जारी नहीं किये गये है, उनको तत्काल नोटिस जारी किये जाये। समीक्षा बैठक में शिव कुमार गौतम मुख्य कर निर्धारण अधिकारी सुनील कुमार राय कर निर्धारण अधिकारी कर अधीक्षक उम्मेद सिंह एवं सर्वे एजेंसी के निदेशक नितिन शर्मा उपस्थित रहे।