मथुरा। मथुरा वृंदावन नगर निगम के कैबिनेट सदस्य भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता पार्षद चंदन आहूजा ने जिओ टेलीकॉम कंपनी पर अपनी लाइन डालने के नाम पर करोड़ों रुपए राजस्व की हानि करने का आरोप लगाया है। नगर आयुक्त को लिखे पत्र में कंपनी के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराने की मांग की है।
कृष्णा नगर वार्ड 32 के पार्षद चंदन आहूजा ने बताया कि जिओ कंपनी ने नगर निगम के वार्ड 32 में सोख रोड पर अपनी लाइन डालने के लिए कई कई फुट गहरे गड्ढे खोद दिए हैं तथा आरसीसी और इंटरलॉकिंग की नई सड़कों को ध्वस्त कर दिया है इससे नगर निगम को करोड़ों रुपए की राजस्व की क्षति हुई है। इन गड्ढों से जान माल का आम नागरिक के लिए खतरा उत्पन्न हो गया है।
इस संबंध में निगम के अधिशासी अभियंता एसपी मिश्रा ने बताया कि बिना अनुमति के कंपनी द्वारा खुदाई करने पर नोटिस दिया जा रहा है। कंपनी को केवल 900 से पोल खंभों पर काम करने की अनुमति दी गई है। इनके द्वारा क्षतिग्रस्त की गई सड़क का स्टीमेट बनाकर धनराशि वसूल की जाएगी।













Views Today : 1093