卐 कलाशांति ज्योतिष प्रभु श्री रामजी से आपके मंगलमय सप्ताह की प्रार्थना करता हैं। 卐
मेष लग्नराशि (Aries): ➤ ॐ इस सप्ताह की शुरुआत में आप मन मै किसी प्रकार के डर को लेकर परेशान रह सकते है। धन लाभ को लेकर स्तिथियाँ आपके पक्ष मैं रहेगी। कार्यक्षेत्र मैं आपके सहकर्मी आपसे प्रसन्न बने रहेंगे तथा उनका पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। इस सप्तहा कई तरह की यात्राएं हो सकती है जिनमे से कुछ आपको लाभ प्रदान कर सकती है। संतान को लेकर किसी प्रकार की अच्छी खबर आपको ख़ुशी प्रदान कर सकती है।
वृषभ लग्नराशि (Taurus):➤ ॐ इस सप्ताह की शुरुआत में व्यर्थ के विवादों से दूर रहे तथा साथ ही साथ किसी से बात करते समय अपनी वाणी पर संयम रखे। मानसिक तनाव के चलते सिरदर्द की समस्या हो सकती है । कार्यक्षेत्र मैं स्तिथियाँ सामान्य बनी रहेगी। प्रेम इत्यादि मामलो मैं सफलता प्राप्त हो सकती है। पारिवारिक जीवन सुखमय बना रहेगा तथा कही घूमने का प्रोग्राम बना सकते है।
मिथुन लग्नराशि (Gemini) :➤ ॐ इस सप्ताह मिथुन राशि बालो को कुछ मानशिक तनाव बने रह सकते है। वैवाहिक जीवन मैं कुछ उतार चढ़ाव बने रहेंगे। व्यापारी वर्ग को अधिक परिश्रम के उपरांत सफलता की प्राप्ति होगी। इस हफ्ते आलस्य मैं वृद्धि हो सकती है। हफ्ते के मध्य से स्तिथियाँ आपके पक्ष मैं आने लगेगी। अचानक कोई बड़ा लाभ मिल सकता है। स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा किन्तु आँखों तथा सर दर्द की तकलीफ हो सकती है।
कर्क लग्नराशि (Cancer):➤ ॐ इस सप्ताह के शुरूआत मै आपको सेहत से सम्बन्धित कुछ समस्या हो सकती है। व्यर्थ की भागा दौड़ी लगी रहेगी। यात्राएं के योग रहेंगे। पारिवारिक लोगो मैं किसी के साथ बहस बाज़ी की स्तिथियाँ उत्पन्न हो सकती है अतः विशेष ध्यान रखे। शत्रुओं से धन लाभ की प्राप्ति हो सकती है। संतान पक्ष की तरफ से खुशियाँ मिल सकती है। भाइयों की मदद से आपके कार्य सुचारु रूप से संपन्न हो जायेगे।
सिंह लग्नराशि (Leo): ➤ ॐ इस सप्ताह की शुरुआत मैं आप किसी बात को लेकर मानसिक तनाव ग्रसित बने रह सकते है। लेकिन चिंतित न हो जो भी समस्या होगी स्वतः समाप्त हो जाएगी। लाभ को लेकर किये जा रहे प्रयासों मैं सफलता प्राप्त होगी। कार्यक्षेत्र मैं स्तिथियाँ ठीकठाक बनी रहेगी तथा साथ ही साथ कुछ नयी उपलब्धियाँ प्राप्त कर सकते है। व्यापारिक लोगो को लाभ मिल सकता है तथा अपने व्यापार मैं नए कार्य सम्मलित कर सकते है।
कन्या लग्नराशि (Virgo):➤ ॐ इस सप्ताह जातको को धनलाभ के लिए पूर्व मैं किये गए कार्यो का लाभदायक फल प्राप्त हो सकता है। कार्यक्षेत्र मैं स्तिथियाँ अच्छी बनेगी। रुका धन की प्राप्ति होने से आर्थिक स्तिथि मैं बढ़ोत्तरी हो सकती है। सेहत सम्बन्धी समस्याए परेशान कर सकती है। व्यापार से सम्बंधित लोगो अच्छी सफलता तथा लाभ प्राप्त हो सकते है। उच्च शिक्षा से सम्बन्धित अच्छे समाचार प्राप्त हो सकते है। वैवाहिक जीवन सामान्य बना रहेगा।
तुला लग्नराशि (Libra):➤ ॐ इस सप्तहा जातको को अचानक धन की प्राप्ति हो सकती है। कोई पुराना तथा स्किन,नसों के रोग उभर सकते है सचेत रहे। दान-दक्षिणा मैं खर्च हो सकता है। यात्रा के योग बन सकते है। भाइयो से लाभ प्राप्त हो सकता है। आपके किये कार्यो द्वारा आपको प्रसिद्धि प्राप्त हो सकती है। कार्य क्षेत्र मैं स्तिथियाँ अच्छी बनी रहेगी व्यापारिक लोगो को आर्थिक लाभ प्राप्त होगा।
वृश्चिक लग्नराशि (Scorpio):➤ ॐ इस सप्ताह जातको का नौकरी मैं समय विशेष फलदायी रहने वाला रहेगा सरकारी नौकरी तथा सरकारी कार्य कर रहे जातको को अधिकारियों से अच्छा फायदा मिल सकता है। धन की स्तिथि अच्छी रहेगी। शत्रु पक्ष पर हावी रहेंगे। वैवाहिक रिश्तो मै मधुरता बढ़ेगी। अचानक धन लाभ के योग बनेगे। मानसिक तनाव के चलते सिरदर्द की समस्या हो सकती है ।
धनु लग्नराशि (Sagittarius):➤ ॐ इस सप्ताह मान-सम्मान मैं वृद्धि हो सकती है। हफ्ते के मध्य से सेहत सम्बन्धी समस्याए परेशान कर सकती है। किसी अज्ञात भय के कारण परेशानी हो सकती है। व्यापारी वर्ग के लिए यह हफ्ता धन दायक तथा नए कार्यो की शुरुआत बाला रहेगा। इस हफ्ते अचानक आय प्राप्ति के योग बनेगे।धार्मिक कार्यो पर खर्च होगा। जीवन साथी का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा।
मकर लग्नराशि (Capricorn):➤ ॐ इस सप्ताह जातक के मन मैं तरह तरह के विचार आने से परेशानी उत्पन्न हो सकती है। इस हफ्ते किये गए कार्यो मैं मन माफिक सफलता न मिलने से दुखी होंगे। दाम्पत्य जीवन मैं आपके सम्बन्ध मधुर रहेंगे। सेहत का ध्यान रखे पेट तथा नेत्र से सम्बन्धित विकार परेशान कर सकते है। शत्रु आपको नुकसान पहुंचने मैं असफल रहेंगे। कटु भाषा का प्रयोग करने से बचे। अचानक धनलाभ के योग बन सकते है।
कुंभ लग्नराशि (Aquarius):➤ ॐ इस सप्तहा वैवाहिक जीवन अच्छा व्यतीत होगा। सुखों मैं वृद्धि होगी माता से सुख की प्राप्ति होगी। सुख के साधनो पर खर्च हो सकता है। इस हफ्ते आपका उत्साह और पराक्रम बढ़ाचढ़ा रहेगा। आपको भाइयो के द्वारा सहयोग तथा धन लाभ की प्राप्ति होगी। अग्नि से सम्बंधित कार्यो मैं सावधानी बरते। उपहार की प्राप्ति हो सकती है। स्वास्थ्य मैं गड़बड़ी बनी रह सकती है।
मीन लग्नराशि (Pisces):➤ ॐ इस सप्तहा जातको को शुरुआत मैं कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। छोटी दुरी की यात्रा के योग बन सकते है। धार्मिक कार्यो मैं खर्च हो सकता है। कार्यक्षेत्र मैं स्तिथि सामान्य रहेगी। व्यापारिक लोगो को लाभ प्राप्त हो सकता है। उच्च शिक्षा से सम्बन्धित अच्छे समाचार प्राप्त हो सकते है। संतान से लाभ के योग बन सकते है। वाणी मैं कटुता के चलते कार्य बिगड़ सकते है सावधानी रखे।
#weekly horoscope