मथुरा। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पीठासीन अधिकारी एवं प्रथम मतदान अधिकारी को प्रशिक्षण देने की तिथि घोषित कर दी गयी है।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने की दृष्टि से जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी द्वारा सचिव एमवीडीए को प्रभारी अधिकारी, मतदान कार्मिकों / मतगणना कार्मिकों / सैक्टर मजिस्ट्रेटों/माइको आर्जवरों/स्टेटिक मजिस्ट्रेटों का प्रशिक्षण का दायित्व सौंपा गया है। मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण अरविन्द कुमार द्विवेदी द्वारा दिया जायेगा ।
प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण/ विकास प्राधिकरण अरविन्द कुमार द्विवेदी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी माह 26 अप्रैल को होने वाले मतदान के दिन लगाये जाने वाले मतदान कार्मिकों को प्रथम चक्र का प्रशिक्षण बी.एस.ए. कालेज स्थित वाणिज्य विभाग के 24 कमरों में प्रत्येक कक्ष में 40 कार्मिकों का प्रशिक्षण दिया जाना है जिसमें पीठासीन अधिकारी व प्रथम मतदान अधिकारी शामिल रहेंगे। इसमें 960 कार्मिकों का एक प्रशिक्षण सत्र रहेगा इस प्रकार कुल तीन दिन में 06 प्रशिक्षण सत्र चलेंगे। प्रत्येक दिन प्रथम सत्र प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 1 बजे तक तथा द्वितीय सत्र अपरान्ह 2 बजे से 5 बजे तक निर्धारित किया गया है। इन सत्रों में पहले 2 घण्टे में पीठासीन अधिकारी के कार्य एवं दायित्व, मतदान प्रकिया का व्यवहारिक प्रशिक्षण सामान्य प्रशिक्षकों द्वारा तथा तीसरे घण्टे में ई.वी.एम., वी.वी.पैट का तकनीकी प्रशिक्षण, प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनरो के द्वारा दिया जायेगा। इस प्रकार 40 कार्मिकों के अनुसार कुल 24 कक्षों में यह प्रशिक्षण निर्धारित किया गया है। प्रशिक्षण सत्र की अवधि 01 अप्रैल से 03 अप्रैल तक निर्धारित की गई है।
उक्त के अतिरिक्त पीठासीन / मतदान अधिकारी प्रथम द्वारा निर्धारित तिथियों को प्रशिक्षण प्राप्त नहीं किया जाता है तो उनको 07 अप्रैल को प्रातः 10.00 बजे से अपरान्ह 1 बजे तक बी.एस.ए. कॉलेज में ही प्रशिक्षण दिया जायेगा।