गोवर्धन। प्रसिद्ध मुड़िया पूर्णिमा मेला में आने वाले श्रद्धालु भक्तों की दंडवत परिक्रमा पर प्रशासन की रोक लगाने बाबजूद लोग मान नहीं रहे । एसपी ग्रामीण ने ड्यूटी पर तैनात मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों को दंडवत परिक्रमा पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। मेला में देश विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु भक्तों का जन सैलाब गिरिराज परिक्रमा मार्ग पर उमड़ेगा।
भीड़ के बीच दंडवत परिक्रमा लगाने वाले श्रद्धालु चोटिल हो सकते हैं। इसे देखते हुए जिला प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों बैठक कर दंडवत परिक्रमा लगाने पर रोक लगाने का निर्णय लिया । मुड़िया मेला के दौरान परिक्रमा मार्ग पर अत्यधिक भीड़ के दबाव को देखते हुए ये निर्णय लिया गया है। ड्यूटी पर तैनात सभी मजिस्ट्रेट को कहा गया है कि कोई भी श्रद्धालु लेट कर दंडवत परिक्रमा न लगा पाए। फिर भी बड़ी संख्या में लोग दंडवत परिक्रमा करने से बाज नहीं आ रहे।
मुड़िया मेले के लिए 1100 चलेंगी बसे
मुड़िया पूर्णिमा मेला 15 जुलाई से शुरू हो गया है। इसके लिए यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम प्रबंधन ने तैयारियां कर ली हैं। प्रशासन द्वारा 1000 बसें तैयार करने की व्यवस्था करने की जगह प्रबंधन ने 1100 बसों को तैयार रखने का निर्णय ले लिया है। मथुरा डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक मदन मोहन शर्मा ने बताया इस बार मुड़िया मेले में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए 1100 बसें लगाने का फैसला लिया गया है। इन बसों में मथुरा, अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, इटावा, आगरा की बसें संचालित की जाएंगीं । छह डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक इसमें व्यवस्थाएं संभालेंगे। इन मंडलों के लगभग 4000 कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। रोडवेज प्रबंधन 15 जुलाई से ही मेला स्पेशल बसें संचालित करने लगेगा।
उन्होंने कहा कि जगह-जगह चेक पोस्ट बनाएंगे अधिकारियों-कर्मचारियों की सूची तैयार हो चुकी है। मेले में आने वाले भक्तों को उनकी मांग के अनुसार बसें उपलब्ध कराई जाएंगीं। मेले के दौरान क्षेत्रीय प्रबंधक ब्रह्मप्रकाश अग्रवाल भी व्यवस्थाएं देखेंगे।