मथुरा। मंगलवार से डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा द्वारा सत्र 2023-24 की बी ए एलएलबी के प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष की परीक्षा बीएसए कॉलेज पर प्रारम्भ हुई है। इस नोडल केंद्र पर डीसीएस कॉलेज राया बीएसए कॉलेज बाबूलाल महाविद्यालय गोवर्धन वृंदावन लॉ कॉलेज गिर्राज महाराज कॉलेज सिद्धि विनायक कॉलेज गोवर्धन श्री जी बाबा कॉलेज एम कॉलेज फूलमती कॉलेज जसवंत सिंह भदोरिया कॉलेज एवं पूरन गोपाल कॉलेज मथुरा के 5000 से अधिक छात्र-छात्राएं सुबह 11 से 2 और दोपहर 3 से 5 बजे तक दो पालियों में परीक्षा देंगे।
परीक्षा के दौरान महाविद्यालय के आंतरिक उड़न दस्ते के द्वारा सघन तलाशी ली गई। प्रथम एवं द्वितीय पाली में सघन तलाशी का अभियान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ललित मोहन शर्मा, केंद्र अधीक्षक डॉ एस के राय डॉ बबीता डॉ. रवीश शर्मा डॉ. बी के गोस्वामी एवं डॉ. यू के त्रिपाठी के निर्देशन में हुआ। सघन तलाशी के दौरान छात्र-छात्राओं के एडमिट कार्ड,जूते- मोजे, ज्योमेट्री बॉक्स आदि की तलाशी की गई । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ललित मोहन शर्मा ने बताया महाविद्यालय केंद्र पर सुचितापूर्ण ढंग से सीसीटीवी की कड़ी निगरानी में नकलविहीन परीक्षाएं संपन्न कराई जा रही है एवं आगामी परीक्षाएं भी इसी प्रकार संचालित होती रहेंगी। परीक्षा कक्ष में सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और मोबाइल पूर्णतया प्रतिबंधित है। किसी भी छात्र-छात्राओं के पास नकल से संबंधित सामग्री पाए जाने पर उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।